यूपी के दो शराब तस्कर बिहार में मारुति कार से कर रहे थे शराब की सप्लाई
रघुनाथपुर पुलिस ने कार पर लदे अंग्रेजी शराब सहित दोनो को किया गिरफ्तार.भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के दो शराब तस्कर मारुति कार से विदेशी शराब की तस्करी बिहार में कर रहे थे जिसकी भनक रघुनाथपुर पुलिस को लग गई और जाल बिछाकर थानाक्षेत्र के पतार बाजार से बुधवार की रात को कार पर लदे 15 कार्टून 8 PM नाम का विदेशी शराब के साथ दोनो तस्कर को मारुति कार सहित गिरफ्तार किया है।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि बुधवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामदी के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार दोनो तस्कर यूपी के देवरिया जिले के सोहनपुर से मारुति कार से शराब ला रहे थे।कारोबार में संलिप्त लोगो की पहचान के लिए गिरफ्तार दोनो तस्करों से पूछताछ की जा रही है।दोनो को शुक्रवार की सुबह सीवान जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
मां वैष्णो देवी का दर्शन कर लौटा सिवान का जत्था
शादी की पहली रात में क्यों पिलाया जाता है दूध और केसर ?
मातृभाषा में शिक्षा को किस तरह प्रोत्साहित किया जाए ?
कैसे ले सकते हैं 5G सेवा का लाभ?
क्या सचमुच हम विकसित हुए हैं या यह केवल एक छलावा है ?
कला के प्रति शौक से उद्यमिता के सफर पर रजनीश