रघुनाथपुर: जहरीला कीड़ा के काटने से एक किशोर की हुई मौत
भारी मन से किया गया अंतिम संस्कार
मृतक स्कूल में हमेशा टॉप रहता था,पूरा गांव शोक में डूबा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव निवासी श्यामबहादुर सिंह के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह की मौत गुरुवार की सुबह किसी जहरीले कीड़े के काटने से हो गई.परिजनों ने ईलाज के लिए अस्पताल व झाड़ फूक का भरपूर प्रयास किया लेकिन आदित्य को बचाया नही जा सका।
कारण की सांप ने कांटा है या कोई अन्य जहरीले जीव ने यह स्पष्ट नही हो पा रहा था और धीरे धीरे आदित्य के शरीर मे विष फैलता चला गया।ग्रामीणों की सलाह पर परिजनों ने आदित्य का अंतिम संस्कार राजपुर स्थित सरयू नदी के घाट पर शुक्रवार की शाम को किया ।
बताते चले कि सांप कटी वाले मृतक को केले के पौधे पर बांधकर नदी में प्रवाहित किए जाने का चलन हैं.लेकिन इस मामले में मौत होने की स्थिति स्पष्ट नही थी इस वजह से अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक आदित्य अपने विद्यालय का टॉपर का स्टूडेंट रहता था.आदित्य की मौत से मुहल्ला ही नही पूरा गांव गमगीन दिखा।
यह भी पढ़े
भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर जुगल शाह गिरफ्तार
आरा में अपराधियों ने बीजेपी नेता को मारी गोली
10 एकड़ मठ की जमीन बेचने का विरोध किए जाने पर तीन महंत ने एक शख्स की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली
बिहार में मुंगेर से पिस्टल व मैगजीन ला रहा तस्कर बेगूसराय में पकड़ा गया