बिहार के सीवान में ट्रेन से उतरी गर्भवती,बच्ची को दिया जन्म
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट कैंपस में एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया. हालात कुछ ऐसे बने की गर्भवती महिला जनसेवा एक्सप्रेस से सफर कर रही थी. ट्रेन सीवान जंक्शन से रवाना होने लगी लेकिन अंदर यात्रा कर रही गर्भवती को लेबर पेन शुरू हो गया. आनन-फानन में चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. आरपीएफ को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो फौरन मदद किया गया.
गर्भवती को उठा दर्द तो चैन पुलिंग कर उतरे दंपति
शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे सीवान जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट कैंपस में एक महिला यात्री ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि 14618 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 10:00 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर आई. नियत समय रुकने के उपरांत प्रस्थान करते ही चैन पुलिंग करने के कारण ट्रेन रुक गई. तभी साधारण कोच से सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंघही गांव निवासी महिला रेल यात्री ज्योति कुमारी अपने पति चंदन कुमार के साथ उतरीं. उन्होंने साधारण टिकट नंबर 8958 5812 अंबाला से छपरा तक को दिखाया.
पोस्ट कैंपस में बच्ची को दिया जन्म
यात्री चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है तथा इसे बहुत तेज दर्द हो रहा है. इसी कारण चेन पुलिंग किया है. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि आरपीएफ द्वारा यात्री की मदद करते हुए गर्भवती को पोस्ट कैंपस में लाकर बैठाया गया. गर्भवती महिला की मदद हेतु जीआरपी सीवान की महिला कांस्टेबल ममता कुमारी मौर्य तथा हुसैनगंज सिवान निवासी एक छात्रा साना सिद्धकी को लगाया गया. लगभग समय 10:15 बजे गर्भवती महिला ने पोस्ट कैंपस में सकुशल एक पुत्री को जन्म दिया.
प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल भेजा
जच्चा-बच्चा का प्राथमिक उपचार पोस्ट पर ही स्थानीय लक्ष्मी नर्सिंग होम से आए हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिया गया. तदुपरांत पूरी तरह से स्वस्थ जच्चा और बच्चा को उसके पति चंदन कुमार के साथ अग्रिम जांच हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया.
रेल प्रशासन की प्रशंसा
इस मुश्किल घड़ी में मदद पाकर यात्री चंदन कुमार एवं महिला यात्री ज्योति द्वारा आरपीएफ एवं अन्य सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया है तथा रेल प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल धर्म प्रकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, हेड कांस्टेबल मुनेंद्र राय द्वारा काफी सहयोग किया गया.