रघुनाथपुर: प्रखंड के सभी पंचायत से बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर के मुखिया विमलेश प्रसाद
पंचायत के लगभग सभी बिजली के खम्भों पर लगे हैं स्ट्रीट लाइट या बल्ब
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में कुल 16 पंचायत है.लेकिन एक निजी सर्वे की माने तो सभी सोलहो पंचायतों के सभी मुखियाओं से स्वच्छता, रौशनी व बैठने के लिए सीमेंटेड ब्रेंच सहित अन्य मामलों में बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर पंचायत के लगातार दूसरे बार मुखिया बने विमलेश प्रसाद।
नवरात्रि एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर पंचायत के सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान के तहत गली मोहल्लों की सड़कों की साफ-सफाई,बिजली के सभी खम्भो पर स्ट्रीट लाइट बल्ब लगाने का कार्य, लोगो को बैठने के लिए करीब दर्जनों मुख्य सार्वजनिक जगहों पर सीमेंटेड ब्रेंच सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
इस पुनीत कार्य मे राजपुर गांव के युवा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.यू कहे तो प्रखंड का सबसे स्वच्छ,रौशनी से जगमगाता हुआ पंचायत हैं राजपुर।रात के समय मे रघुनाथपुर से दरौली जाने या दरौली से रघुनाथपुर आने के क्रम में राजपुर गांव दूधिया रौशनी
से जगमगाता नजर आ जाता हैं।
यह भी पढ़े
बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत
बिहार के सीवान में ट्रेन से उतरी गर्भवती,बच्ची को दिया जन्म
टारगेट पर थे RSS नेता, केंद्र ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा
जीविका दीदी की मेहनत रंग लाई, करने लगी दूसरों की भलाई
पीएम मोदी के जन्म दिवस पर विधायक के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित