गोरेयाकोठी विधायक ने हाईटेक आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को जनता की सेवा में किया रवाना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामो को हाईटेक आधुनिक सुविधाओ से लैस एंबुलेंस को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामो के प्रांगण में शनिवार को विधिवत पूजन कर एवं हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में रवाना किया l
विधायक श्री ने क्षेत्र की जनता को मेडिकॉल सुविधा,डिलीवरी व घटना- दुर्घटना में ईलाज हेतु सहयोग करने के लिए जामो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को दिया l उपस्थित जनसमूह को जानकारी देते हुए विधायक श्री ने बताया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को मैने पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 एंबुलेंस की माँग की थी जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने मेरे विधानसभा में दिनांक 14/07/22 के अलग-अलग प्रखंडों को (एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस, बेसिक लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस) प्रदान किया था l
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनो प्रखंडो में जनता सेवार्थ में एंबुलेंस देने के लिए बिहार के तत्कालीनस्वास्थ्य मंत्री को विधायक ने आभार सहित धन्यवाद व्यक्त किया l
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ड़ा सुबोध कुमार,सोनू सिंह ,मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरी ,स्वास्थ्य प्रबंधक बिनोद कुमार सिह,मनोज गुप्ता,राजेश सिंह,देवेंद्र गिरी,तारकेश्वर सिंह,सविता सिंह,बी डी सी, अखिलेश महाराज,सूरज गुप्ता, प्रभुराम,पुनपुन सिंह भीम शुक्ला,कन्हैया गिरी,जनार्दन प्रसाद,बृजकिशोर सिंह, पवन प्रसाद,पप्पू शुक्ला,उमेश प्रसाद,रामबिचार मांझी,अशोक भगत, मो.लड्डन मियाँ,नसीमा खातून,शौहैल आलम,लालबाबू प्रसाद कुशवाहा, संजय गिरी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l
शहीद शुभम के स्वजनों से दूसरी बार मिले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
देवर ने अश्लील फोटो खींच कर किया वायरल, महिला ने की खुदकुशी
रघुनाथपुर: प्रखंड के सभी पंचायत से बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर के मुखिया विमलेश प्रसाद
Raghunathpur: मुखिया ने पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बुलाई ग्राम सभा
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं मिथलेश कुमार सिंह,समर्थकों में उठी खुशी की लहर
बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत