शिक्षकों के वेतन विसंगतियां दूर करने को लेकर कारवाई करें सरकार- डाॅ. पंकज
श्रीनारद मीडिया, तरैया, छपरा (बिहार):
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, इकाई तरैया के सचिव व क्रांतिकारी शिक्षक डॉ. पंकज भारती ने सरकार व विभाग से मांग किया हैं कि राज्य में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगतियों को दूर करनें के लिए सकारात्मक और सार्थक पहल करने की जरूरत हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यशस्वी उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अपने स्मार-पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए यह मांग किया हैं कि राज्य में एक ही माह-वर्ष में नियुक्त शिक्षकों का वेतन अलग-अलग बन रहा हैं।
जुलाई 2015 के बाद से नियुक्त शिक्षकों का अन्य जिलों से उदाहरण और एक तुलनात्मक अध्ययन पेश करते हुए कहां की यदि इस विसंगति रूपी बीमारी को समय रहते दूर नहीं किया गया तो बाद में यह गंभीर समस्या का कारण बन जायेगा, क्योंकि इसे लेकर इस असमानता के कारण शिक्षकों में असंतोष और क्रोध की भावना उत्पन्न हो गयी हैं।
विसंगति दूर कराने में संघीय पदाधिकारीयों के निष्क्रियता पर प्रश्न पूछे जाने पर डाॅ. पंकज भारती ने कहां कि अभी अभी जिला स्तरीय संगठनिक चुनाव संपन्न हुई हैं जिसमें हमारे कुछ नयें साथी भी जुड़े हैं। जो काफी ऊर्जावान और मेहनतकश हैं, उनके अपनी क्षमता और स्तर पर हर संभव अच्छे कार्य किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
कई देशों में हो रहा 6जी तकनीक का इस्तेमाल,कैसे ?
भारत में हुई 5G सर्विस की एंट्री,PM ने की लॉन्चिंग
मुख्यमंत्री का पैगाम लेकर बड़हरिया पहुंची जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की टीम
बिहार में ऑनर किलिंग के तहत भाई ने बहन को गोलियों से भूना