बैंककर्मी की मनमानी से 80 वर्षीय वृद्ध महिला का नहीं हो सका पेंशन भुगतान

बैंककर्मी की मनमानी से 80 वर्षीय वृद्ध महिला का नहीं हो सका पेंशन भुगतान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

एक तरफ सरकार देश के वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर को विशेष सुविधा देने की बात कही जाती है।वहीं कुछ बैंककर्मियों की मनमानी से बुढ़ापे की लाठी पेंशन के भुगतान से वंचित होना पड़ता है।कुछ ऐसा ही मामला सीवान जिला के बड़हरिया के सेंट्रल बैंक में प्रकाश आया है।

बताया जाता है कि सीवान जिला के बड़हरिया बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पेंशनधारी 80 वर्षीय वृद्ध महिला को बैंककर्मी की मनमानी से पेंशन का भुगतान नहीं हो सका। जिसका खाता संख्या 22486886026 है। खाताधारी महिला ने बैंक द्वारा अधिकृत चेक पर अपना साइन कर अपने पुत्र के नाम जारी एक चेक पेंशन भुगतान के लिए दिया। पुत्र द्वारा चेक कैश काउंटर पर जमा कर पैसे भुगतान के लिए घंटो खड़े रहे। बारी आने पर कैशियर द्वारा बताया गया कि चेक बुक सक्रिय नहीं है। फॉर्म भरकर चेक को सक्रिय करना पड़ेगा। इसके बाद ही पेंशन का भुगतान होगा।

तत्पश्चात फॉर्म भरकर पेंशनधारी महिला द्वारा बैंक में कार्यरत बैंक पीओ को चेक को सक्रिय करने के लिए दिया गया। बैंक के पीओ साहब द्वारा सामने दुबारा पेंशन धारी महिला से साइन कराया गया। जिसका साइन का मिलान नहीं हो सका। स्वयं 80 वर्षीय वृद्ध महिला बैंक में उपस्थित होकर पीओ साहब के सामने साइन करती है। और साइन नहीं मिलने के कारण बैंक पीओ द्वारा चेक को सक्रिय नहीं किया गया। जिसके कारण वृद्ध महिला का पेंशन भुगतान नहीं हो पाया।

वृद्ध महिला को पेंशन से वंचित कर दिया गया। वृद्ध महिला का फोटो मिलान कर चेक को सक्रिय कर देना चाहिए था। या हस्‍ताक्षर के स्‍थान पर निशान कर देना चाहिए था ताकि वह अपना समय से पेंशन का भुगतान करा सके।

बताते चलें कि शनिवार को बैंक खुला हुआ था और दशहरा को लेकर शनिवार से बुधवार तक बैंक बंद होने वाला था। जो 5 दिनों के बाद गुरुवार को खुलेगा। इस दशहरा के अवसर पर वृद्ध महिला को बैंक पीओ की कार्यशैली से पेंशन भुगतान नहीं होने से उस वृद्ध महिला पेंशन धारी का समय से इलाज के साथ साथ परिवार की दशहरा की खुशी भी बैंक पीओ की लापरवाही के कारण खत्म हो गई। इस प्रकार वृद्ध महिला को पेंशन भुगतान से वंचित करना बैंक के पीओ की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

यह भी पढ़े

कई देशों में हो रहा 6जी तकनीक का इस्तेमाल,कैसे ?

भारत में हुई 5G सर्विस की एंट्री,PM ने की लॉन्चिंग

मुख्यमंत्री का पैगाम लेकर बड़हरिया पहुंची जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की टीम

बिहार में ऑनर किलिंग के तहत भाई ने बहन को गोलियों से भूना

Leave a Reply

error: Content is protected !!