सांसद रूढ़ी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख का स्वीकृति पत्र
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण के माननीय सांसद राजीव प्रताप रुडी जी की अनुसंसा पर परसा प्रखण्ड के भेल्दी पंचायत के भेल्दी गांव निवासी आदित्य कुमार पिता चंदन कुमार महतो को गम्भीर रोग के इलाज के लिए मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख का स्वीकृति पत्र ।
इलाज के लिए स्वीकृत हुई राशि पत्र सांसद महोदय के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंह युवा नेता सुमंत बाबा के नेतृत्व में परिजन के घर पर जाकर स्वीकृति पत्र दिया गया ।
इस अवसर पर साथ में भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज राय राजेश शात्री श्ररवण कुमार छठु महतो रामाधार महतो सुनैना देवी रेनू देवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।। जिला महामंत्री ने काहा की सांसद राजीव प्रताप रूडी जात पात की राजनीतिक नहीं करते हैं यह जमात की राजनीतिक करते हैं ।। सांसद राजीव प्रताप रूडी का कार्यकताओं एवं कंट्रोल रुम 18003456222 कार्य जनता के लिए 24 घंटा सेवा में लगा रहता है ।। इसके लिए ग्रामीणों ने सांसद राजीव प्रताप रुडी जी को धन्यवाद दिया ।
यह भी पढ़े
मशरक में प्रवासी और विलुप्त पक्षियों का बनेगा रैन बसेरा
मशरक की खबरें : गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित
मौत के गड्ढे ने निगल ली 26 लोगों की सांसें
26 मौतों का दोषी कौन? शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा राजू या फिर लचर व्यवस्था