भगवानपुर हाट की खबरें : शारदीय नवरात्रि के सातवेंं दिन पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शारदीय नव रात्रि के सातवे दिन सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के शंकरपुर पंचायत स्थित भेडवानिया विष्णुधाम मंदिर परिसर ने आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल से कलश शोभा यात्रा निकाली गई । आचार्य अशोक कुमार पाठक के नेतृत्व में 501 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया । कलश यात्रा पूजा मंडप से जय माता दी जे गगनभेदी गूंज के साथ निकला गया ।
कलश यात्रा लगभग 6 किलो मीटर की दूरी तय कर चैयापाली गांव स्थित गंडकी नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया । दुर्गापूजा। के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा के अवसर पर यह कलश यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर हाथी घोड़ा बैंड बाजा भी शामिल थे ।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय माता दी के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था । लंबी दूरी की यात्रा में
जगह जगह ग्रामीणों द्वारा पवित्र जल एवं फल की व्यवस्था कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए किया गया था ।
प्रसिद्ध विष्णुधाम मंदिर परिसर में शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा का पूजा आयोजित की गई है । कलश यात्रा में पीले वस्त्र में शामिल कन्याओं ने कलश यात्रा को आकर्षक बना दिया था । इस अवसर पर दिनेश प्रसाद , राम जन्म प्रसाद , अजित सिंह , प्रभाकर प्रसाद के आलावा कलश यात्रा में शामिल सपना सिंह , मनीषा कुमारी , ब्यूटी कुमारी ,
रागनी कुमारी , नंदनी कुमारी , रिया कुमारी , अमीषा कुमारी तथा कृति कुमारी आदि शामिल थी ।
महत्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित शिववचन मोड़ पर महात्मा गॉधी जयंती के अवसर पर रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी का अध्यक्षता प्रो राम अयोध्या प्रसाद ने की ।
इस अवसर पर एक सेवा शिविर का भी उद्घाटन कलावती देवी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक संजय कुमार सिंह ने आज के दौर में गॉधी के विचार एवं महत्व पर प्रकाश डाला । वहीं प्रो कुमार कौशल ने गॉधी जी के नीतियों के महत्व को आज प्रासंगिक बताया ।
अहिंसा सबसे पड़ा धर्म एवं अस्त्र है । वीरेन्दर मिश्र अभय ने अपनी कविता से गॉधी जी व शास्त्री जी को श्रद्धांजली दी । कार्यक्रम के संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने गॉधीवाद में युवाओं की भविष्य पर चर्चा अपना विचार रखा । इस अवसर पर श्रीप्रकाश प्रसाद , भरत प्रसाद गुप्ता,श्रीनिवास शर्मा,देवानंद मॉझी, शुभम शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, टुनटुन यादव, कृष्णा साह प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन शुभम शर्मा ने किया ।
यह भी पढ़े
मशरक में प्रवासी और विलुप्त पक्षियों का बनेगा रैन बसेरा
मशरक की खबरें : गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित
मौत के गड्ढे ने निगल ली 26 लोगों की सांसें
26 मौतों का दोषी कौन? शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा राजू या फिर लचर व्यवस्था