संविधान निर्माण में गांधी की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
आज होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय, अमनौर में संविधान अध्ययन केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की संयुक्त जयंती समारोह सह एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन कला संकाय परिसर में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्री कपिलदेव नारायण सिंह ने किया.
वहीं विषय परिचय बह कार्यक्रम संचालन का कार्य डॉ. रणजीत कुमार ने किया. संविधान निर्माण में गांधी की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता श्री सोनु कुमार थे. उन्होंने संविधान निर्माण में गांधी की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रभाव पर शोधपूर्ण विचार प्रकट करते हुए संविधान निर्माण के दौरान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तथ्यों का जिक्र किया जो सभा में उपस्थित विद्वानों के बीच ज्ञानबर्धन का कार्य किया.
इस विषय में ज्ञात हो कि श्री सोनु कुमार भारतीय संविधान विशेषज्ञ के रूप में ख्यातिलब्ध हैं. इस कार्यक्रम को डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, श्री गौरव कुमार मिश्रा भी संबोधित कर बापू एवं शास्त्री जी के विचारों को निजी जीवन में उतारने पर बल देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
छात्रों में धीरज कुमार, शबाब हुसैन, रौशनी कुमारी प्रियंका कुमारी ने भी अपने विचार प्रकट किये. इस कार्यक्रम में दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत परिसर में साफ-सफाई द्वारा की गयी.
यह भी पढ़े
मशरक में प्रवासी और विलुप्त पक्षियों का बनेगा रैन बसेरा
मशरक की खबरें : गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित
मौत के गड्ढे ने निगल ली 26 लोगों की सांसें
26 मौतों का दोषी कौन? शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा राजू या फिर लचर व्यवस्था