भाजपा नेता ने पौधे वितरित कर मनायी गांधी जयंती
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र के आवास परिसर में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पखवाड़ा मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने उपस्थित लोगों के बीच पौधा वितरित किया। उपस्थित लोगों से कहा कि आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म हुआ था।उस समय हमारा देश परतंत्रता की बेड़ियों से जकड़ा था।
गांधी जी वकालत की पढ़ाई कर विदेश से लौट कर हिन्दुस्तान आए।उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और किसानों की भलाई के लिए चम्पारण से सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया।वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्म दिन सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मनाया गया। उनके जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि मोदी व्यक्ति नहीं, व्यक्तित्व हैं।जिनका जीवन देश के सेवा में निरंतर लगा रहता है, वे कभी थकते नहीं है,रुकते नहीं हैं।
उनको गरीबों की चिंता हर पल रहती है। उन्होंने देश को स्वच्छता का उपहार शौचालय रुप में दिया। जरुरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास दिया, आयुष्मान कार्ड दिया,गरीबों को मुफ्त में अनाज के साथ कोरोना काल में सभी को मुफ्त में टीका मुहैया कराया।किसानों के खाते में पैसा भेजा और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाया।
सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य यानी हर क्षेत्र में काम हुआ। कश्मीर से धारा-370 खत्म की गयी। भव्य राममंदिर बन रहा है।इस मौके पर राजकिशोर प्रसाद, परशुराम पांडेय, राजेश गिरि,सौरभ सिन्हा,शिवलाल शर्मा,राजालाल राम, संदीप गुप्ता,सुजीत कुशवाहा, वीरेंद्र सोनी , हरेंद्र मांझी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थेइस मौके पर सभी ने पर्यारवण बचाने का संकल्प लिया, प्रकृति को हरा भरा रखने की प्रतिज्ञा की।उन्होंने कहा कि कहा गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। सभी लोगों के बीच लड्डू बांटकर प्रसन्नता प्रकट की गयी।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
सिंपल लिविंग हेल्थकेयर फाउंडेशन ने स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित
Raghunathpur: मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मानवीय समता के प्रकाशपुंज थे बापू.उनके विचार आज भी प्रासंगिक : उदय शंकर गुड्डू