ओमान में बड़हरिया के मजदूर की मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर के शम्सुद्दीन अहमद की मौत ओमान के हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान शुक्रवार की रात में हो गयी। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के स्व दोस्त अहमद के पुत्र शम्सुद्दीन अहमद दो दशक से ओमान की अल गरीबिया कंपनी में काम रहे थे।
पहले वे सरिया फीटर का काम करते थे,उसके बाद उन्हें मेस में काम मिला और तत्काल वाचमैन का काम कर रहे थे। वे करीब सालभर पहले घर आये थे।उसके बाद जब वे ओमान पहुंचे तो बीपी और सुगर बीमारी से ग्रसित होने के कारण सात महीने कोमा में चले गये थे।
तब से वे ओमान के हॉस्पिटल में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि जब वे बीमार होकर हॉस्पिटल पहुंचे तो कंपनी द्वारा परिजनों को सूचित किया नहीं किया गया। फिर जब उनकी मौत हुई तो भी कंपनी द्वारा उनकी मौत की सूचना नहीं दी गयी।
मृतक की पत्नी जीन्नत खातून, सामाजिक कार्यकर्ता मो शहजाद अली,मो शर्फुद्दीन,मो इस्लाम, मो एजाज,आजाद अली अन्य ग्रामीणों ने शम्सुद्दीन अहमद के शव लाने के लिए भारतीय दूतावास से मांग की है। बताया जाता है कि शम्सुद्दीन अहमद को पांच पुत्रियां और एक पुत्र हैं। तीन बेटियों की शादी अभी बाकी है।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
सिंपल लिविंग हेल्थकेयर फाउंडेशन ने स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित
Raghunathpur: मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मानवीय समता के प्रकाशपुंज थे बापू.उनके विचार आज भी प्रासंगिक : उदय शंकर गुड्डू