समर्पण के अपरिमेय रत्न गांधी और शास्त्री ।
गांधी व्यक्ति नहीं सिद्धान्त का नाम ।
उत्कृष्ट कार्यो के लिये किये गए सम्मानित ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जयंती रविवार को मनाया गया ।तीतिरा गांव में राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री समर्पण के अपरिमेय रत्न है जो सदैव जनमानस में चमकते रहेंगें ।
उन्होंने कहा कि दोनों महात्मा बुद्ध के सत्य व अहिंसा को पालन करते हुए कृषि ,लघु एवम कुटीर उद्योग पर जोर दिया जिस दिशा में केंद्र व राज्य सरकारें बढ़ने की काम कर रही है ।
पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गांधी व शास्त्री किसी व्यक्ति नहीं बल्कि सिद्धान्त का नाम है जो युग युगांतर तक अमर रहेगा तथा जिनका दर्शन आज के युग में भी प्रासंगिक है । उन्होंने कहा कि गांधी व शास्त्री दर्शन की मूल अवधारणा सत्य व अहिंसा से ही परिवार -समाज एवम देश में अमन -चैन स्थापित हो सकती है । वही नरेंद्र पुर में परिवर्तन के द्वारा गांधी स्मृति भवन में सुनील कुमार सिंह ने माल्यार्पण किया तथा गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया । इस मौके लोकपाल प्रशांत कुमार ,अंकित मिश्र अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक राय , भाजपा नेता सरोज सिंह, राणा विशेश्वर राय ,चितरंजन राय ,भाजपा नेता अवधकिशोर राय , सानू कुमार राय शैलेन्द्र राय, छोटु कुमार वर्मा , जदयू नेता लालबाबू प्रसाद , डॉ प्रेम कुमार शर्मा ,लक्ष्मण यादव,आदि उपस्थित थे ।
बुद्ध मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस ।
विदेशी बौद्ध भिक्षु भी करते है पूजा ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा टोले बुद्धनगर बंगरा गांव में स्थित तीतिर स्तूप के पास बुद्ध मंदिर का चौथा स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया । शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 2018 में 2 अक्टूबर को विदेशी बौद्ध भिक्षुणी माता बोधिचिता के नेतृत्व में वियतनाम ,थाईलैंड ,श्रीलंका व बोधगया से बौद्ध भिक्षुओं की टोली तीतिर स्तूप का दर्शन कर भगवान बुद्ध के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर प्रतिमा का उद्घाटन किया था। गणेश दत्त पाठक ने कहा कि तीतिर स्तूप स्थित बौद्ध मंदिर काफी ऐतिहासिक एवं धार्मिक है ।इस मौके पर ,अंकित मिश्र मनीष दुबे ,पिंटु कुमार ठाकुर ,प्रमोद शर्मा, माधव शर्मा ,हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे ।