नवरात्रि को लेकर माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर में प्रत्येक दिन हजारों भक्तों की उमड़ रही भीड़

नवरात्रि को लेकर माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर में प्रत्येक दिन हजारों भक्तों की उमड़ रही भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

,,,विजय दशमी के दिन अखबार बिक्रेता की पुत्री निधि कुमारी बिहार पुलिस के द्वारा भेंट की गई 125 किलो ग्राम की लड्डू से लगेगा माता रानी का महाभोग,,,,,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण , (बिहार)


विजय दशमी के दिन माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर से निकलकर करेगी नगर भ्रमण,इस दिन अखबार बिक्रेता बल्लू तिवारी की पुत्री निधि कुमारी( बिहार पुलिस) के द्वारा भेंट की गई सावा क्विंटल  लड्डू का लगेगा महा भोग।शारदीय नवरात्रि के मौके पर अमनौर मही नदी स्थिति सुप्रशिद्ध माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर में माता के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।यह जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थापित माता वैष्णव देवी के मंदिर के तर्ज पर बना है।

जिससे यह मंदिर भक्तों के लिये आस्था और आकर्षण का केंद्र बना है।दूर दूर से लोग माता रानी के दर्शन के लिए हर आते रहते है।यहा भक्त विशाल राक्षस मुख से मंदिर गुफा में प्रवेश करते है कुछ दूरी पर जाने के बाद उन्हें माता रानी के चरण पादुका का दर्शन होता है।दूसरा दर्शन अर्ध कुआरी का करते है अंत मे भक्त माता वैष्णव देवी के पिंडी रूप का दर्शन कर गुफा से बाहर निकलते है।जहा गुफा के भिंड पर स्थापित मा दुर्गा की मूर्ति का पूजन करते है।

मंदिर परिसर में बाहर मा सरस्वती लक्ष्मी काली के साथ भगवान शिव पार्बती और हनुमान का भक्त दर्शन करते है।नवरात्रि पर मंदिर परिसर में भब्य पंडाल व रंगीन बल्बों से मंदिर का सजावट भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा है।विजयदशमी को माता रानी गुफा से बाहर आकर डोली पर नगर भर्मण करती है इनके पीछे पीछे हजारों की संख्या में हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ भक्तों की भारी शैलाब उमरे रहते है।जय माता दी जय माता दी कि जय जय कारा से पूरा बाजार गूँजमान हो उठता है।मंदिर के संस्थापक भक्त मेघनाथ ने बताया कि इस स्थल पर वर्षो पूर्व से एम मौनी बाबा रहा करते थे जिनका लगाव पशु पक्षी से ज्यादा था,उनके निधन के बाद बाबा की समाधि यही स्थापित कर दिया गया इसके बाद एक दिन

माता रानी ने स्वप्न में आकर यहा मंदिर निर्माण का आदेश दी माता की प्ररेणा से,सभी श्रद्धालु भक्तों की सहयोग आस्था से माता रानी यहा बिराज हुई।जो भक्त यहा सच्चे दिल से पुकारते है माता रानी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है।

यह भी पढ़े

पक्ष व विपक्ष सबका सम्मान  करना हमारा कर्तव्य :  विधानसभा अध्यक्ष

मशरक की खबरें :  महाराणा प्रताप चौंक पर ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल 

सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गृहमंत्री के आगमन को लेकर स्थल निरीक्षक किया

श्रद्धालुओं को पीटने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

Leave a Reply

error: Content is protected !!