Siswan: कचनार में जनहितकारी पुस्तकालय के तत्वाधान में मनाया जा रहा है नवरात्रि का महान पर्व
80 के दशक से निर्बाध रूप से चलती आ रही है यह परंपरा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सिसवन, सीवान (बिहार)
नवरात्रि हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण प्रमुख त्यौहार है जिसे पूरे भारतवर्ष में महान उत्सव के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के दौरान देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आज पूरे देश में शारदीय नवरात्र को लेकर हर तरफ उल्लास का माहौल है। वही जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत कचनार गांव में भी शारदीय नवरात्र के महान पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे जिले में एक बड़े राजस्व ग्राम के रूप में अपनी पहचान बना चुका कचनार गांव धार्मिक रूप से भी अत्यंत ही समृद्ध रहा है। इस गांव में स्थित उर्ध्वबाहु बाबा का मठ, बौद्ध नाथ मंदिर, छठ घाट, सूर्य मंदिर, काली मां का मंदिर, दुर्गा स्थान तथा शिवालय जैसे अनेक मंदिरों ने इस गांव को आध्यात्मिक रूप से भी समृद्ध कर रखा है। जहां तक शारदीय नवरात्र की बात है तो पूरे गांव की सहमति से दक्षिण टोला स्थित शिवालय में इस पर्व को हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक मनाने की परंपरा रही है।
करीब 80 के दशक से शुरू हुई यह परंपरा आज तक निर्बाध रूप से चलती आ रही है। पहले जहां इस अवसर पर तीन दिवसीय नाटक का आयोजन किया जाता था वहीं आज उसका स्थान जागरण और भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ले लिया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवालय की जनहितकारी पुस्तकालय समिति ने इस उत्सव को अपने परिश्रम और सहयोग से एक भव्य रूप प्रदान किया है। मंदिर का प्रांगण जहां पूरी तरह से सज-धज कर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहा है। वही मां दुर्गा की भव्य और मनमोहक प्रतिमा, कार्तिकेय, श्री हनुमान व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध और श्रद्धावनत कर रही हैं।
मंदिर के आसपास की सफाई और मंदिर के ठीक पश्चिम लगने वाले छोटे से मेले की गहमा-गहमी इस उत्सव को सतरंगी छटा प्रदान कर रही है। विदित हो कि नवरात्र के पहले दिन हुए कलश स्थापन के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो प्रतिमा विसर्जन के साथ अपने समापन को पहुंचेगी। बताते चलें कि उत्सव कौमी एकता का भी प्रतीक है। मुस्लिम समुदाय के कई सदस्य आयोजन समिति के सम्मानित पदों पर सुशोभित हैं और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़े
पक्ष व विपक्ष सबका सम्मान करना हमारा कर्तव्य : विधानसभा अध्यक्ष
मशरक की खबरें : महाराणा प्रताप चौंक पर ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल
सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गृहमंत्री के आगमन को लेकर स्थल निरीक्षक किया
श्रद्धालुओं को पीटने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित