मशरक की खबरें : पूजा पंडालों से दुर्गा देवी एवं कलश का हुआ विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों में स्थापित दुर्गा प्रतिमा एवं कलश विसर्जन बुधवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह दिखा। विसर्जन को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। कलश का विसर्जन जहां बुधवार की सुबह किया गया। वहीं प्रतिमा का विसर्जन भी दोपहर के बाद भव्य जूलूस में घोघाड़ी नदी में कर दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के यदु मोड़, कुशवाहा टोला,गोला रोड,बेगछपरा गांव समेत अन्य पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन घोघाड़ी नदी में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।
विवादित जमीन पर नीव खोदने को लेकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में दबंग पट्टीदारों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर महिलाओं को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया।वही मारपीट की घटना का विडियो परिजनों के द्वारा रिकार्ड कर लिया गया। वही घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल की पहचान हनुमानगंज गांव निवासी दशरथ शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी रूपा देवी,स्व जयनाथ शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी मालती देवी,जयनंदन शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी के रूप में हुई। घायलों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है वही उसी विवादित जमीन पर नीव खोदने लगें जिसका विरोध किया गया तों भरत महंतों समेत एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर घर में घुसकर सभी महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया।वही उसकी पोती को बुरी नियत से पटक कर कपड़ा फार दिया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
Aandar: नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भवराजपुर ने श्रद्धा भाव से मनाया नवरात्रि का त्यौहार
मोहन भागवत के विचारों पर चलती है भाजपा- ललन सिंह
दुर्गापूजा:मूर्तिविसर्जन को लेकर रघुनाथपुर के अमवारी गांव से निकला विशाल जुलूस
Raghunathpur: रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय महाअष्टयाम दशहरा मेला के साथ हुआ समपन्न