जय दुर्गे…जय दुर्गे से गुंजायमान हो उठा रघुनाथपुर.सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूर्तियों का विसर्जन जारी…
बिहार का सुप्रसिद्ध विसर्जन जुलूस मुरारपट्टी वाला 8 अक्टूबर शनिवार को
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान : विजयादशमी के पावन अवसर पर जिले में बुधवार को दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिले के कई जगहों पर बुराई पर अच्छाई की जीत का महापर्व विजयादशमी के अवसर पर कई प्रखंडों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।आज गुरुवार को रघुनाथपुर बाजार के पास के गांव डमनपूरा व नवादा सहित बाजार के तीन यानी कुल पांच दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हाथी,ढोल,नगाड़ो व अबीर-गुलाल लगाकर नम आंखों से किया गया.कल शुक्रवार को बाजार के शांति स्थल व श्रीगणेश देवा के प्रतिमा विसर्जित की जाएंगी।
विसर्जन में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
बिहार का सुप्रसिद्ध प्रतिमा विसर्जन जुलूस मुरारपट्टी वाला 8 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रदर्शित किया जाएगा.विशाल जुलूस को देखने आने के लिए मां दुर्गा पूजा समिति मुरारपट्टी श्रीनारद मीडिया के माध्यम से दर्शकों को आमंत्रित कर रही हैं।
- यह भी पढ़े……
- Raghunathpur: विजयादशमी के अवसर पर भगवती जागरण का हुआ आयोजन
- क्यों जगा अमेरिका का पाक ‘प्रेम’,PoK को लेकर दिया विवादित बयान
- बिना आरक्षण नहीं होंगे निकाय चुनाव–ललन सिंह