मजहरुल हक कॉलेज में आयोजित हुआ रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना के निर्देशानुसार मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा में प्राचार्य प्रोफेसर किशोर कुमार पांडेय के अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब के नोडल पदादिकारी,प्रोफेसर अवधेश शर्मा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में एड्स जागरूकता,स्वास्थ्य एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित तीस प्रश्न पूछे गए थे।जिसके लिए तीस अंक के साथ समय सीमा 30 मिनट निर्धारित किया गया था।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।
प्रोफेसर रूपेश कुमार के सहयोग से उत्तर पुस्तिकाओं के जांचोपरांत अमृता कुमारी और श्वेता कुमारी को समान अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि मनीषा कुमारी को द्वितीय और नाजिया प्रवीन,रूबी खातून,एवं शांति कुमारी को भी समान अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।रेड रिबन क्लब के नोडल पदादिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दिनांक 11 अक्टूबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
पुनः जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।प्रमंडल स्तर पर विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे।प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि सभी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रत्येक स्तर पर सम्मानित किया जाता है।
हमारे महाविद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमृता कुमारी,श्वेता कुमारी,मनीषा कुमारी,नाजिया प्रवीन,रूबी खातून,शांति कुमारी,आशा कुमारी-1,आशा कुमारी-2,रवि कुमार,राहुल राज,पवन कुमार,गुड़िया कुमारी,अमरेश कुमार,मधुमाला कमरी,नेहा कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
- यह भी पढ़े……….
- क्या RJD में जगदानंद सिंह भी पद छोड़ेंगे ?
- शरद पूर्णिमा: चांदनी रात होगी अमृत की बरसात
- दुमका में पेट्रोल डाल जलाई गई युवती ने रिम्स पहुंचने से पहले तोड़ा दम