रघुनाथपुर:मां दुर्गा का पट खुलने के बाद वस्त्र व श्रृंगार बदलने पर पूजा समिति ने एक सदस्य को किया ताउम्र निष्कासित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
दुर्गापूजा 2022 में रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर में एक अजीबोगरीब घटना दिन प्रतिदिन काफी तूल पकड़ते जा रहा है.
राजपुर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया हरि सिंह की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक कर सर्वसम्मति से एक सदस्य श्रवीण कुमार श्रीवास्तव को समिति से ताउम्र निष्कासित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
समिति से निष्कासित सदस्य द्वारा दुर्गा माता का पट खुल जाने के बाद मां का वस्त्र व श्रृंगार बदला गया है जिसे समिति अनुचित व पूजा में बाधा पहुचाने की कोशिश मानती है।बताते चले कि राजपुर गांव में सन 1965 से माता दुर्गा का भव्य तरीके प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना किया जा रहा है।
कमिटी द्वारा निष्कासित सदस्य ने इस निर्णय को मानने से इनकार किया है।
बैठक में सुभाष कुमार दुबे , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव , नन्द किशोर साह, शमशेर सिंह , बलिन्द्र कुमार , अनुराग दुबे , वीर ठाकुर , नीतू सिन्हा , अनिल कुमार सिन्हा , प्रदीप सहनी ,कपील देव सिंह आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
- यह भी पढ़े……..
- मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को मारा चाकू
- संपत्ति के लिए बेटे ने मां की गोली मार कर दी हत्या
- केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक