मशरक में जमीनी विवाद में मां बेटे के साथ मारपीट

मशरक में जमीनी विवाद में मां बेटे के साथ मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण

मशरक थाना क्षेत्र के चांद बरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर जेठानी एवम अन्य ने देवरानी बबिता देवी एवम उनके पुत्र समित को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना उस वक्त घटी जब बबिता अपने घर में बेटे को खाना खिला रही थी तभी बाहर से घर पहुंची अनिता देवी पति जितेंद्र प्रसाद घर के बाहर रखे सामान को फेंकने लगी । इनके साथ पीड़िता के ससुर एवम देवर सहित अन्य भी आकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल मां बेटे की प्राथमिक चिकित्सा मशरक अस्पताल में करने के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। दर्ज प्राथमिकी में अनिता देवी , वैद्यनाथ प्रसाद, प्रदीप प्रसाद , संदीप प्रसाद सहित आधे दर्जन लोग नामजद किए गए है।

मशरक में राम-जानकी महावीर मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पर चर्चा

मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के नदी पर गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर राम-जानकी महावीर मंदिर परिसर में शुक्रवार को मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर मंदिर में मूर्ति स्थापित प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष इन्द्रारसन प्रसाद ने बताया की नव निर्मित रामजानकी महावीर मंदिर का निर्माण आसपास के गांवों के भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ है।

मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आयोजन समिति के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में आपसी चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए चंदा वसूलने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा,योगेन्द्र सिंह,सुरेश प्रसाद,ललन सिंह, डॉ काली प्रसाद,ललन साह,दशरथ साह,अशोक कुमार समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!