रघुनाथपुर:मुरारपट्टी से सैकड़ो झांकियों के साथ निकला बिहार का सुप्रसिद्ध विशाल जुलूस
धार्मिक,सांस्कृतिक,सामाजिक व राष्ट्र से जुड़े आकर्षक झांकियों को देखकर आनंदित हो उठे दर्शक
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में निकले जुलूस को देखने रघुनाथपुर में जुटी भारी भीड़
राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में हुआ महाभारत का युद्ध
इस जुलूस में भी देवरा ढोढी चाटना बा भोजपुरी गीत पर भीड़ ने तोड़ा रिकार्ड
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले में शनिवार की दोपहर को रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी गांव से सैकड़ो झांकियों के साथ बिहार का सुप्रसिद्ध विशाल विसर्जन जुलूस निकाला.विगत दो साल कोरोना महामारी के कारण जुलूस प्रदर्शित नही हो पाया था।बता दे कि लगातार 53 वें साल (1969 ) एक छोटे से गांव मुरारपट्टी से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय विशाल जुलूस प्रदर्शित किया जाता रहा है.जिसे देखने के लिए दूर दराज ही नही देश विदेश से लोग आते हैं।
धार्मिक,सांस्कृतिक, सामाजिक,हास्य व राष्ट्र से जुड़े सैकड़ो झांकियों को देखकर दर्शक आनंदित हो उठे.महाभारत के पात्र अपने अपने रथों से उतरकर जब सड़को पर युद्ध करते थे तब दर्शक तालियां बजाकर खूब स्वागत कर रहे थे।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में निकले विशाल जुलूस को देखने के लिए मुरारपट्टी से लेकर रघुनाथपुर बाजार एवं राजपुर मोड़ तक के सभी घरों के छतों एवं सड़क के दोनो किनारों पर हजारों नही लाखो की संख्या में भारी भीड़ जुलूस खत्म होने तक डटी रही.
राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान को कुरुक्षेत्र के रण भूमि का रूप देकर महाभारत का युद्ध हुआ.रथों पे सवार पांडव और कौरवों के वीर योद्धा एक दूसरे को गदा व तिरो से छलनी करते दिखे।
विशाल जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं जुलूस को देखने आए दर्शकों को सुरक्षा और शांति प्रदान करने वास्ते रघुनाथपुर प्रशासन के तीनों स्तम्भ बीडीओ अशोक कुमार,सीओ अशोक कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष तनवीर आलम अपने पूरे स्टाफ दर्जनों दंडाधिकारी एवं पुलिस व SSB जवान के साथ फ्लैग मार्च कर विशाल जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सफल रहे।
सभी जुलूसों का सबसे अंतिम ट्रॉली आर्केस्ट्रा का होता है और सभी जुलूसों/विसर्जनो की भांति इस जुलूस में भी “देवरा ढोढी चाटना बा” भोजपुरी के द्विअर्थी गीत ने भीड़ का सारा रिकार्ड ध्वस्त कर दिया।
- यह भी पढ़े………..
- संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक नहीं तो जीत जाते मैच
- नेपाल ने छोड़ा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी ।
- मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को मारा चाकू