सुनवाई: मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामले का हुआ निपटारा
मशरक में विद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने किया गैस सिलेंडर, बर्तन सहित कागजात की चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण
छपरा जिले के मशरक थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ। प्राप्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के द्वारा विवादित भूमि के प्रस्तुत दस्तावेज का थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा और अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने अवलोकन करते हुए एक मामले का निपटारा किया ।
मामले में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि हर सप्ताह के शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जनता दरबार में एक नया मामला दर्ज कराया गया जिसे जांच-पड़ताल के लिए रखा गया वही पहले से दो मामले लंबित थें जिन पर सुनवाई करते हुए एक मामले को आपसी सहमति से समाधान कराया गया वही बचें मामलों में कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है अगले शनिवार के जनता दरबार में मामले का निपटारा किया जाएगा।
मशरक में विद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने किया गैस सिलेंडर, बर्तन सहित कागजात की चोरी
मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सिकटी ख्जहा टोला पचरूखवा में अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, मध्याहन भोजन बनाने का बर्तन,पंखा,कागजात आदि की चोरी कर लेने की लिखित शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने मशरक थाना पुलिस से है। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर विधालय में छुट्टी थी छुट्टी के बाद जब विद्यालय खुला तों देखा गया कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर रखे मध्याहन भोजन बनाने के गैस सिलेंडर, पंखा, टोपिया,डेक्चा बाल्टी, मग आदि एवं वहां रखे बक्से का ताला तोड़कर कैशबुक, नामांकन पंजी, उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी,टीसी फाइल,शिक्षक उपस्थिति पंजी समेत अन्य कागजात आदि की चोरी कर ली गई है।
जब वे विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा पड़ा था। और ये सारा सामान गायब था। प्रधानाध्यापक के अनुसार चोरी गयी सामान की कीमत लाखों रुपए से ज्यादा है। वहीं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही हैं.
- यह भी पढ़े……..
- संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक नहीं तो जीत जाते मैच
- मशरक में जमीनी विवाद में मां बेटे के साथ मारपीट
- नगर निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : जदयू प्रदेश महासचिव मुर्तुजा अली कैसर