गंडक के बढ़ते जलस्तर एवं बारिश के कारण दियारा में सैकड़ो श्रद्धालु फंसे ।
प्रशासनिक पहल के बाद देर रात को लौटे घर ।
श्रीनारद मीडिया, रमेश मिश्रा,पानापुर, (सारण)
गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में शुक्रवार को पूजा करने पहुँचे सैकड़ों श्रद्धालु गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर , शाम में हुई तेज बारिश एवं पूजा समिति के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण दियारा क्षेत्र में ही फंस गए थे . हालांकि प्रशासन ने इस मामले में सक्रियता दिखाई जिस कारण शुक्रवार की देर रात तक श्रद्धालुओं की घर वापसी हो सकी .बताया जाता है कि हर वर्ष की भांति दियारा क्षेत्र में स्थित लुकही माई की पूजा के लिए कोंध ,रामपुररुद्र ,भोरहा ,सारंगपुर ,जीपुरा आदि गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु नाव के द्वारा दियारा गये थे .
बताया जाता है कि पूजा समिति द्वारा नाव की व्यवस्था की गयी थी जिसने आठ नौ चक्कर मे श्रद्धालुओं को दियारा पहुँचाया था .वापसी के समय गंडक नदी के बढ़े जलस्तर ,बारिश एवं अंधेरा होने के नाविक ने तीन चार चक्कर लगाने के बाद इनकार कर दिया जिसकारण सैकड़ों श्रद्धालु दियारा क्षेत्र में ही फंस गए .इस बाद की जानकारी होते ही प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया . सूचना मिलते ही बीडीओ राकेश रौशन एवं स्थानीय थाने की पुलिस रामपुररुद्र घाट पहुँची एवं दियारा में फंसे श्रद्धालुओं को रात करीब दो बजे तक उनकी घरवापसी कराई .
- यह भी पढ़े…….
- सुनवाई: मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामले का हुआ निपटारा
- नेपाल ने छोड़ा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी ।
- संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक नहीं तो जीत जाते मैच