Raghunathpir: दक्षिणांचल के नरहन का सुप्रसिद्ध जुलूस देखने उमड़ी लाखों की भीड़

Raghunathpir: दक्षिणांचल के नरहन का सुप्रसिद्ध जुलूस देखने उमड़ी लाखों की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रामायण, महाभारत के पात्रों, हास्य, व्यंग, कॉमेडी व महापुरुषों के पात्रों सहित 100 से अधिक झांकियों का हुआ प्रदर्शन

विशाल जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन रहा सफल

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान में जिले के दक्षिणांचल प्रखंड रघुनाथपुर के नरहन गांव के सुप्रसिद्ध जुलूस का समापन रविवार को हो गया। जुलूस में शामिल झांकियों को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। अत्यधिक भीड़ के अनुमान से प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली थी तथा पूरे जुलूस के दौरान प्रशासन सजग रहा। इस सुप्रसिद्ध जुलूस को देखने के लिए लोगों को साल भर से इंतजार रहता है।

पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण से जुलूस का प्रदर्शन नहीं होने से इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। जुलूस में रामायण, महाभारत के पात्रों से संबंधित झांकियां, हास्य, व्यंग, कॉमेडी, देशभक्ति और सामाजिक ताना बाना पर आधारित, देश के महापुरुषों के पात्रों में झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस, शिवाजी सहित 100 से अधिक झांकियों के प्रदर्शन को देखने के लिए लाखों की भीड़ पहुंची थी।

बताते चले की दक्षिणांचल के रघुनाथपुर प्रखंड के दो गांव मुरारपट्टी और नरहन से दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन जुलूस के दौरान झांकियों का प्रदर्शन की परंपरा बहुत पुरानी है जिसे देखने के लिए एक दिन पहले से ही दूर-दराज के लोग अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचने लगते हैं।

रविवार को प्रखंड के नरहन गांव से निकलने वाले जुलूस को सफल कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। वही बीडीओ अशोक कुमार, सीओ अशोक कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष मो० तनवीर आलम एसएसबी जवानों के साथ मुस्तैद रहे जिससे जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!