छपरा की धरती पर सीवान ब्लड डोनर क्लब को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रोटी बैंक छपरा के चौथे वर्षगाठ के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवम राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बिहार के सभी जिले के सम्मानित हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले और सीवान ब्लड डोनर क्लब को भी रक्तदान,नेत्रदान,अंगदान,देहदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सीवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक नीलेश वर्मा नील,राकेश सहाय,राहुल रंजन और सीवान ब्लड डोनर परिवार रोटी बैंक छपरा को बधाई और शुभकामनाएं देता है।
सीवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश का कहना है कि ब्लड की कालाबाजारी खत्म करने व गरीब व जरूरतमंद खून के लिए कालाबाजारी के शिकार से बचें, इसके लिए यह क्लब बनाया गया। साथ ही हमारा संकल्प रक्त दान करने के लिए लोगों को जागरुक करना भी है, क्योंकि रक्त दान से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है।
सीवान ब्लड डोनर क्लब की टीम ब्लड डोनेट के लिए लोगों को प्रेरित कर उसे संस्था का मेंबर बना रहे हैं ताकि किसी जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराकर लाइफ बचाने का सुख दूसरे भी महसूस कर सकें। कहने की जरूरत नहीं कि इससे अब न सिर्फ उनकी अलग पहचान बन रही है।
एक उम्मीद है रोटी बैंक छपरा
भारत के लगभग सभी शहरों में सड़क किनारे आज भी लोग खाली पेट सोने को मजबूर हैं और हर साल बाढ़, सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाएं लोगों की इस गिनती को और भी बढ़ा देती हैं। वहीं पिछले दो सालों से कोविड ने भी हालत खराब कर रखी है।
लेकिन इस समाज में कुछ ऐसे गुमनाम लोग भी हैं, जो इन भूखों के लिए रोटी मुहैया कराने की कोशिश करते रहते हैं। इन्हीं में एक हैं रविशंकर उपाध्याय, जो अपने संगठन ‘रोटी बैंक, छपरा’ के ज़रिए भूखे लोगों को नि:स्वार्थ भाव से भोजन कराते हैं।
रोटी बैंक केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के लिए उम्मीद का एक टुकड़ा है, जो अपने और अपने परिवार के लिए एक वक्त के भोजन का इंतज़ाम कर पाने में भी असमर्थ हैं।
- यह भी पढ़े………
- Raghunathpir: दक्षिणांचल के नरहन का सुप्रसिद्ध जुलूस देखने उमड़ी लाखों की भीड़
- अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों की हुई बैठक
- नम आँखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई