मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से नाजुक थी हालत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:15 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिजा जी और सबके नेता जी नहीं रहे। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था।
मुलायम सिंह यादव को दी जा रही थी जीवन रक्षक दवाएं
इससे पहले, मेदांता अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया था कि, उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के संरक्षक बीते 22 अगस्त से अपने नियमित मेडिकल चेकअप और परीक्षाओं के लिए इलाज करा रहे हैं. दो अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था.
यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा कि, उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दुख जाताया।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।
सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है.
मेदांता हॉस्पिटल से कई महीने से चल रहा इलाज
नेता जी के नाम से जाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की उम्र बढ़ने के साथ ही कई तरह की बीमारियों ने भी घेर रखा है. अपने स्वास्थ्य की जांच के लिये वह समय-समय पर मेदांता हॉस्पिटल जाते रहते हैं. इसी वर्ष 15 जून को वहा जांच के लिऐ हॉस्पिटल ले जाये गये थे. इसके बाद से नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य की जांच के लिये उन्हें मेदांता गुरुग्राम ले जाया जाता है.
लंबी उम्र की कामना के लिये महामृत्युंज जाप और हवन
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता दुआएं कर रहे हैं. लखनऊ में सपा नेता व एडवोकेट जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में हवन किया. उनके साथ सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित आदि मौजूद थे. युवा नेता मनीष यादव ने महामृत्युंजय जाप किया. नेता जी की लंबी उम्र की कामना के लिये लगातार हवन, जाप चल रहे थे.
कब- कब भर्ती कराना पड़ा मुलायम सिंह यादव को
- 24 जून को रुटीन चेकअप के लिए नेता जी मेदांता गए थे. वहां उन्हें दो दिन के लिए भर्ती किया गया था.
- 13 अगस्त मुलायम सिंह यादव को मेदांता में भर्ती कराना पड़ा था.
- 5 सितंबर को भी वह मेदांता में भर्ती कराए गये थे. सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
- 26 सितंबर को चेकअप के लिए मुलायम सिंह यादव मेदांता गुरुग्राम ले जाया गया था, तभी से वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
- यह भी पढ़े……
- अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों की हुई बैठक
- रेलवे का सिधवलिया में दूसरा रैंक पॉइंट बनेगा