गोपालगंज डीएम ने बंजरिया सीतलपुर पहुंचकर कि मामले की जांच
बांध का टूटना सरकार के व बैकुंठपुर विधायक के खोखले दावे की पोल खोल रहा है: मिथिलेश तिवारी
गोपालगंज के बंजरिया में गंडक के दबाव से टूटा राजस्व छरकी
आशा कार्यकर्ता के निधन पर शोक
बिजली का करंट लगने से युवक पीड़ित
आशा कार्यकर्ता के निधन पर शोक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गोपालगंज जिले में सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया शीतलपुर गांव के समीप रिसाव के बाद टूटे तटबंध की जांच करने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी भी पहुंचे। उन्होंने तटबंध टूटने की जानकारी ग्रामीणों से ली। जांच के दौरान ग्रामीणों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर बचाव कार्य में कोताही बरतने की बात कही। जिस पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि शीघ्र तटबंध का निर्माण कार्य पूरा होगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्षम है।
बांध का टूटना सरकार के व बैकुंठपुर विधायक के खोखले दावे की पोल खोल रहा है: मिथिलेश तिवारी
सिधवलिया प्रखण्ड अंतर्गत अमरपुरा पंचायत के शीतलपुर बांध टूटने के पश्चात बैकुंठपुर पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बांध का निरीक्षण किया एवं बिहार सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन को बांध टूटने का जिम्मेवार बताया। श्री तिवारी ने कहा की बांध का टूटना बिहार सरकार के खोखले विकास को दर्शाता है अगर सरकार और प्रशासन सजग रहती तो आज बांध टूटा नही होता और जनता परेशान नही होती।
मिथिलेश तिवारी ने कहा की अमरपुरा के स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन को विगत एक सप्ताह से इसकी सूचना दी जा रही थी की यहाँ बांध टूट सकता है लेकिन न ही इस बात का संज्ञान जिला प्रशासन लिया और न जल संसाधन विभाग को l मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर के वर्तमान विधायक से सवाल पूछते हुए कहा कि जो आप खोखला दावा कर रहे थे उस दावे का क्या हुआ l
बैकुंठपुर तो भगवान भरोसे बचा है l जब नदी के जलस्तर में हल्की सी वृद्धि हुई तो बांध टूट गया l अगर ये कुछ ज्यादा होती तो बैकुंठपुर का क्या होता? अगर बैकुंठपुर के विधायक जी को बैकुंठपुर की चिंता रहती तो सदन और सरकार से बांध की लडाई लड़ते l लेकिन उनको इस कार्य के लिए फुर्सत कहां है l
केवल खोखला दावा करना उनको आता है। मिथिलेश तिवारी ने कहा की जब बांध टूटने की सूचना उनको मिली है तब से लगातार जल संसाधन विभाग के मंत्री व जिला पदाधिकारी को फोन से सूचना दिया हूँ और आग्रह किया हूँ कि बांध जल्द से जल्द बाँधा जाए ताकि इससे ज्यादा लोग प्रभावित न हो सके। श्री तिवारी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया की बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू किया जाए एवं बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6000-6000 रुपये सहायता राशि जल्द से जल्द भेजा जाए।
गोपालगंज के बंजरिया में गंडक के दबाव से टूटा राजस्व छरकी
गोपालगंज में गंडक नदी के इस दबाव के कारण राजस्व छरकी सोमवार की सुबह टूट गई। इससे गांवों में बाढ़ के पानी का बहाव शुरू हो गया है। तटबंध टूटने की सूचना पर सीमावर्ती सीतलपुर, बंजरिया सहित कई गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रविवार से तटबंध पर पानी का रिसाव हो रहा था। रिसाव होने की सूचना ग्रामीणों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं प्रशासन के नाराजगी दिख रही थी।
हालांकि सीओ अभिषेक कुमार रविवार से ही तटबंध पर हो रहे रिसाव को रोकने के लिए काफी तत्पर थे। लेकिन पानी के दबाव के कारण 40 फिट की दूरी में तटबंध टूट गई। दोपहर तक 40 फीट की दूरी में पानी का बहाव तेजी से हो रहा है। इससे टंडसपुर, रामचंद्रपुर रमपुरवां, सलेमपुर, वृत्तियां टोला, बलरा, सलेमपुर सहित अन्य गांवों के लोगों में बाढ़ की आशंका को लेकर दहशत कायम हो गया है। तटबंध टूटने की सूचना पर आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण देखने के लिए उमड़ पड़े।
तटबंध टूटने के बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम बुला ली है। एनडीआरएफ की टीम गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी। तटबंध टूटने के बाद डीडीसी अभिषेक कुमार, एसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, राजस्व कर्मचारी रमाकांत मिश्र मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता व्यास कुमार के अलावे कई सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद थे।
65 लीटर शराब व कार के साथ युवक गिरफ्तार
सिधवलिया महम्मदपुर पुलिस ने डुमरियाघाट पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 65.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने वैशाली जिले के बेसरी निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बिजली का करंट लगने से युवक पीड़ित
सिधवलिया थाना के बुचेयां गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक पीड़ित हो गया। पीड़ित सुभाष यादव को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है।
आशा कार्यकर्ता के निधन पर शोक
सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया गांव की आशा कार्यकर्ता मीना देवी के आकस्मिक निधन पर सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में शिवप्रिया देवी, इंदु देवी, विमला देवी, नूरजहां खातून, मंटू देवी सहित कई आशा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया।
- यह भी पढ़े……..
- मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी डॉ ने किया औचक निरीक्षण , चार की कटी उपस्थिति
- जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शशि गुप्ता को निष्कासित किया
- बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने उम्मीदवारों के चेहरे पर दिखने लगी है मायूसी
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
- मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से नाजुक थी हालत