सीवान जिला के बड़हरिया में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गयी भावपूर्ण विदाई

सीवान जिला के बड़हरिया में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गयी भावपूर्ण विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इनायतछपरा के सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक शिवजी सिंह का सम्मान समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। सम्मान सह विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन नेयाज अहमद ने किया।

इनायत छपरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार की देखरेख में सेवानिवृत्त हेडमास्टर शिवजी सिंह का विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर मो इमामुद्दीन ने कहा कि शिवजी बाबू का कार्यकाल सराहनीय और अनुकरणीय रहा है। आयोजित किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है. विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक अध्यापक आजीवन अपने ज्ञान के प्रकाश से समाज को आलोकित करता रहता है। वहीं प्रधानाध्यापक राजन कुमार सिंह ने शिवजी बाबू के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नये शिक्षकों को उनसे सीखने की जरुरत है। गुरु का सम्मान करना अपने आप में एक गौरवशाली क्षण है।

इस दौरान शिक्षकों को अंगवस्त्र और अन्य जीवनोपयोगी सामग्री भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम दौरान उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए शिवजी बाबू ने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय का संचालन हो पाता था। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन ही शिक्षक की पहचान और पूंजी है,जिसे आज के दौर में सहेज-समेटकर रखना हमारा पुनीत कर्तव्य है।

इस मौके पर हेडमास्टर वीरेंद्र मिश्र,राजन सिंह, सत्येंद्र कुमार,सुरेश राम,उदय कुमार,शैलेंद्र गुप्ता मंटू, बबिता कुमारी, इंदु कुमारी, फूलकुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!