गृहमंत्री ने जीपी जयन्ती पर जम कर नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद पर निशाना साधा

गृहमंत्री ने जीपी जयन्ती पर जम कर नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद पर निशाना साधा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जेपी के सिद्धांत को नरेन्द्र मोदी ने साकार किया : अमित शाह

जेपी आंदोलन के उपज नेता आज कांग्रेस की पिछलगू बने हैं

श्रीनारद मीडिया मनोज कुमार तिवारी, छपरा, (सारण)

मंगलवार को अमित शाह एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जयप्रकाश नगर सिताब दियारा पहुंचे कर जेपी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l मौके पर महती जनसभा को संबोधित करते हुए भरत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्तालोलुप करार दिया। गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों की तिलांजली दे दी और कांग्रेस के गोद में बैठ गये।

जेपी के सिद्धांतों को मोदी सरकार ने साकार किया

सिताबदियारा में आयोजित जयंती में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बहुत छोटा था तो एक नारा सुना था. अंधेरे में एक प्रकाश… जयप्रकाश-जयप्रकाश. उसी नारे पर गुजरात और बिहार के युवा सत्ता परिवर्तन को लेकर एकजुट हुए थे। साथ में संपूर्ण क्रांति का भी नारा दिया था कि संपूर्ण क्रांति के नारे को किसी भी कांग्रेसी ने सफल बनाने का काम नहीं किया l यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया l अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने देशभर के सात करोड़ गरीबों को उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का काम किया है l

जेपी आंदोलन की उपज वाले नेता आज कांग्रेस की पिछलगू बने

अमित शाह ने कहा कि 1974 में जयप्रकाश नारायण ने बिहार में आंदोलन शुरू किया था l वह राजनीतिक आंदोलन था l सारे विचारधारा के छात्र जेपी की अगुवाई में इकट्ठा हुए थे l सुशील मोदी जी यहां बैठे हैं, सुशील मोदी भी उसी आंदोलन की उपज हैं l उसी आंदोलन के कई अन्य अनुयायी हैं जो जीवन भर जेपीजी और लोहिया जी का नाम लेते हैंl जो जेपी आंदोलन से उपजे नेता हैं जो आज सत्ता के लिए कांग्रेस की पिछलगू बने हैंl श्री अमित शाह ने जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या आप उनसे सहमत हैं क्या…। क्या यह जयप्रकाश जी के सिद्धांतों की राजनीत है?

जयप्रकाश ने जीवन भर सत्ता के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ सिद्धांत की राजनीत की l अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सत्ता के पांच-पांच बार पाला बदलने वाले लोग बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. बिहार की जनता को अब तय करना है कि जयप्रकाश के दिखाए हुए रास्ते पर चलने वाली नरेंद्र मोदी वाली भाजपा चाहिए या जयप्रकाश के रास्ते से भटक कर चोर दरवाजे वाले लोग।

जेपी की जन्म भूमि पर रिसर्च सेंटर बनेगा

अपने अपने संबोधन में अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि जेपी के विचार से प्रभावित होकर नौजवान उनके अनुयाई बने थे इसके लिए जेपी के जन्म भूमि पर प्रतिमा बनाई गई है l जेपी के सिद्धांतों के लिए उनके गांव के अंदर स्मारक बनाया गया है l यहां पर रिसर्च सेंटर बनेगा l यहां पर विद्यार्थियों के लिए रिसर्च की सुविधा भी मिलने वाली है l जेपी का सिद्धांत ग्रामीण विकास का सिद्धांत कैसे आगे बढ़ाया जाए,

इसका बहुत बड़ा स्थान यहां बनने वाला हैं l जयप्रकाश ने कई क्षेत्रों में बहुत योगदान दिया हैं l आज जेपी की जयंती देशभर में मनाया जा रहा है l जेपी के सिद्धांतों को अगर जिंदा रखेंगे तो देश को आगे बढ़ाने की युवा शक्ति प्राप्त होगी l मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह,विधायक डॉ सी ऐन गुप्ता, जनक सिंह,बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल जी आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

error: Content is protected !!