सारण के पानापुर में असमय आयी बाढ़ से लाखों का नुकसान
श्रीनारद मीडिया, रमेश मिश्रा, पानापुर, (सारण)
पिछले तीन दिनों तक सारण तटबंध के निचले इलाकों में तबाही मचाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में लगातार कमी देखी जा रही है . नदी के जलस्तर में कमी के बाद निचले इलाकों में बसे बसहिया ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,सारंगपुर आदि गांवों के लोगो को राहत मिलती दिख रही है लेकिन रामपुररुद्र 161 गांव के सैकड़ों परिवारों की परेशानी अब भी बरकरार है .
सारण तटबंध से इस गांव को जोड़ने वाला सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण इस गांव के लोगो का सड़क संपर्क टूट गया है .इन गांव के लोगो के लिए अब नाव ही सहारा है .असमय आयी बाढ़ के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की तैयार फसलों के अलावे मक्के ,अरहर एवं सब्जियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी है जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं
. बसहिया गांव के किसान घनश्याम राय ,कोंध गांव के संतोष सिंह ,अजय सिंह ,प्रभु महतो ,श्यामसुंदर सिंह ,वरुण सिंह आदि का कहना था कि असमय आयी बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद करके रख दिया है . किसानों का कहना था कि बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है .
जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज लेवल में लगातार कमी हो रही है . मंगलवार की सुबह पानी का डिस्चार्ज लेवल एक लाख नौ हजार क्यूसेक पर आ गया है . ऐसे में लोगो को घबराने की जरूरत नही है .
- यह भी पढ़े……
- मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओ की हुई जांच-पड़ताल
- गृहमंत्री ने जीपी जयन्ती पर जम कर नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद पर निशाना साधा
- श्रीराम कथा मनुष्य के जीवन की आचार संहिता है, भाव संहिता है- कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज।
- पूज्य राजन जी से हर मुलाकात आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर जाती है