सारण जिले में मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने चलाया अभियान,शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक के हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे युवा, युवाओं ने किया निर्णय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा, (सारण)
मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में एक शराब धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले में प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश ने दर्ज प्राथमिकी में बुधवार को बताया कि थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस बल की मदद से थाना क्षेत्र के डुमरसन,सिसई और लखनपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया जहा लखनपुर में एक लीटर देशी शराब के साथ शराब धंधेबाज आनंद मिश्रा पिता रामेश्वर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
जो छोटे छोटे प्लास्टिक में शराब बाध कर बेचता है। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान में गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
मशरक के हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे युवा, युवाओं ने किया निर्णय
मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता लाने और छोटे बच्चों से लेकर युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए बच्चों का हाथ,धर्म के साथ अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की शुरुआत बुधवार की सुबह से शुरू की गई।इस अभियान के तहत हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस दौरान गांव के युवा, बच्चे शामिल हुए हैं। बच्चों को रोजाना किसी भी समय हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए प्रेरीत किया है।
ग्रामीणों ने अपने धर्म को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। हनुमान चालीसा का पाठ मशरक के उतरी रेलवे स्टेशन ढाला के पास महावीर मंदिर के प्रांगण में किया गया इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना में आचार्य मशरक थाना परिसर अवस्थित शिव मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा ने यजमान दिपू कुमार के मौजूद में विधिवत पूजा अर्चना कर महावीर मंदिर परिसर में ध्वजा रोहन कर भगवान महावीर जी को लंगोट प्रदान किया।
पुजारी टुन्ना बाबा ने कहा कि युवाओं को धर्म-संस्कृति से जोड़ने के लिए महावीर मंदिरों पर युवाओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने को तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। यजमान दिपू कुमार ने बताया कि आज के युवा धर्म-संस्कृति से दूर मोबाइल व सोशल मीडिया पर अधिक व्यस्त रहने लगे हैं। युवाओं को धर्म संस्कृति से जोड़ने को इस तरह के पहल की शुरुआत की गयी हैं।
वही पुजेरी टुन्ना बाबा ने बताया कि हनुमान जी स्वयं हैं ‘विद्यावान गुनी अति चातुर” राम काज करिबे को आतुर…हनुमान चालीसा का पाठ करनेवावे को हनुमान जी गुण भर देते हैं और छात्र-छात्राओं के लिए हनुमान चालीसा फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को छात्र हनुमान जी के मंदिर में दर्शन जरूर करें। इससे फायदे यह होंगे है कि हनुमान जी की जिन पर कृपा होती है वह बुद्धिमान, गुणी और चातुर यानी अक्लमंद हो जाते हैं।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए छात्रों को नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। छात्र जीवन में हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।
- यह भी पढ़े……..
- सारण जिले के मशरक में ओवरलोड बालू लदा दो ट्रक जप्त,चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज
- केविवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर अभाविप ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- अब डेंगू ने पांव पसारना किया शुरू,रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए
- बिहार पुलिस के बस ने तीन को कुचला मौके पर ही मौत