जहानाबाद के काको सीओ दिनेश प्रसाद को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है। सूबे में लगातार रिश्वतखोरी खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले ही पूर्णिया एसपी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों में कोई डर नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, यहाँ एक अंचलाधिकारी को रिश्वत लेते हुए निगरानी टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जहानाबाद जिले के काको अंचल में तैनात अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद को निगरानी की टीम ने एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के निचली रोड स्थित पल्लन जी मॉल के पास किराए के मकान में रहते थे ।
जहाँ से निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा है। बताया जाता है कि जमीन के म्यूटेशन कराने के नाम पर एक लाख रूपये मांगे गए थे जिस पर परिवादी राहुल कुमार के द्वारा निगरानी को सूचना दिया था। जिसके आधार पर उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े
सीवान में किसानों को फसल बर्बाद होने की सता रही है चिंता
आखर के बंधु देवेंद्र नाथ तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि
नैक के ग्रेडिंग से सीवान के जेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में जश्न का माहौल