महाराजगंज में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में छह लोग गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित नोनियाडीह में बुधवार की रात करीब 8:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी की घटना हो गई है। इस घटना में दोनों पक्ष से कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की नाजुक स्थिति में चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है
घटना में मृतक की पहचान पुरानी बाजार नोनियाडीह निवासी ओमप्रकाश पटवा का 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पटवा के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों की पहचान ओमप्रकाश पटवा का पुत्र 24 वर्षीय जयकुमार पटवा,26 वर्षीय लक्की पटवा,28 वर्षीय श्याम पटवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से स्व. कन्हैया पटवा का पुत्र 32 वर्षीय मुन्ना पटवा तथा 25 वर्षीय अर्चना कुमारी घायल है। जिसके बाद चिकित्सकों ने दो लोग श्याम पटवा और लक्की पटवा की स्थिति गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि ओमप्रकाश पटवा तथा मुन्ना पटवा के बीच बुधवार की रात करीब 8:30 बजे पानी बहाने को लेकर कहासूनी के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। लाठी-डंडों के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर एक के बाद एक टूट पड़े,घटना के वक्त पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। जिसको जो भी मिला वह लेकर एक दूसरे पर हमला करता दिखा। देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना के बाद अभी घायलों को स्थानीय लोगों ने महाराजगंज पीएचसी लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों की गैर-मौजूदगी में आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। पुलिस शव को कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम में जुट गई है।
यह भी पढ़े
सीवान में किसानों को फसल बर्बाद होने की सता रही है चिंता
आखर के बंधु देवेंद्र नाथ तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि
नैक के ग्रेडिंग से सीवान के जेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में जश्न का माहौल