छापेमारी करने गए बिजली विभाग के  टीम पर उपभोक्ताओं ने किया जनलेवा हमला 

छापेमारी करने गए बिजली विभाग के  टीम पर उपभोक्ताओं ने किया जनलेवा हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिधुत कनीय अभियंता ने आधा दर्जन लोगों के बिरुद्ध कराई प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

गुप्त सूचना के आधार पर बिधुत अधीक्षण अभियंता व एसटीएफ छपरा के नेतृत्व में छापेमारी करने गए अधिकारियों पर उपभोक्ताओं ने किया जनलेवा हमला,घटना बीते बुधवार की हैइस मामले में अमनौर के कनीय बिधुत अभियंता राजू कुमार सोनी ने अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में धर्मपुर जाफर सर्वोदय मेला निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र अनमोल कुमार सिंह,इनके मा बहन भाई ड्राइवर को नामजद अभ्युक्त बनाया गया है।

इन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बिधुत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार,बिधुत कार्यपालक अभियंता छपरा बिक्की कुमार के नेतृत्व एक छापेमारी दल के गठन कर अमनौर अगुआन गांव में संजीव तिवारी के घर छापेमारी किया जहा एलटी लाइन से सीधे हुक फंसाकर अबैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी।

इनके द्वारा 200 वाट की राजस्व क्षति होने की बात कही गई है।इसके बाद छापेमारी दल धर्मपुरजाफर पंचायत के सर्वोदय मेला में अनमोल सिंह के घर पहुँची।जहा परिसर में कम्पनी के प्रसारित एलटी लाइन से सीधे हुक टोका फंसाकर अबैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी।

चोरी सिद्ध होने के उपरांत इनके मा बहन ड्राइवर के द्वारा छापेमारी दल पर लाठी डांटे ईट पत्थर से जनलेवा हमला किया गया।जिससे छापेमारी दल के एक कर्मी के घायल होने की बात कही गई है।इस वजह से कर्मी द्वारा सर्विस तार तक नही काटा गया।जान से मारने की धमकी तक दिया गया।कर्मी द्वारा बताया गया है कि 2975 किलोवाट बिजली की राजस्व क्षतिपूर्ति होने की बात कही गई है।घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

यह भी पढ़े

मशरक  में प्रधानमंत्री आवास योजना के 22 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर

महाराजगंज में दो पक्षों में  हुई चाकूबाजी में छह लोग गंभीर रूप से घायल 

जहानाबाद के काको सीओ दिनेश प्रसाद को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

सीवान में किसानों को फसल बर्बाद होने की सता रही है चिंता

आखर के बंधु देवेंद्र नाथ तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि

Leave a Reply

error: Content is protected !!