सिधवलियाा की खबरें : महज 36 घंटे में तैयार कर लिया गया गंडक नदी का टूटा रिंग बांध
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शीतलपुर गांव में क्षतिग्रस्त तटबंध के समीप रिंग बांध का निर्माण महज 36 घंटे में पूरा कर लिया गया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि तटबंध निर्माण पूरा होने से गांव में पानी के प्रवेश पर रोक लग गई है। इससे दो पंचायतों के पांच गांवों में बाढ़ की तबाही से लोगों को निजात मिली है।
बता दें कि गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है। जिससे बाढ़ प्रभावित गांवों में पांचवे दिन सड़कों से भी पानी उतर गया है। गांव में कचरे से संक्रमण की आशंका बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम गांव में घूम कर बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच दवा का वितरण कर रही है। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों की परेशानी धीरे-धीरे दूर हो रही है। कम्युनिटी किचन से कई परिवार अपने घर लौट रहे हैं।
अपहरण कांड में आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने सलेमपुर गांव में छापेमारी कर नाबालिग किशोरी को अगवा करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पप्पू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह भी पढ़े
छापेमारी करने गए बिजली विभाग के टीम पर उपभोक्ताओं ने किया जनलेवा हमला
गरखा प्रखंड के धनौरा गांव का मुख्य सड़क बदहाल, ग्रामीणों ने गाड़ी रोक प्रदर्शन किया