करवा चौथ : सुहागिनों ने करवा चौथ का निर्जला व्रत धारण कर की अपने अखंड सुहाग की कामना
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):
सौभाग्यवती स्त्रियों ने अपने अखंड सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर चन्द्र दर्शन व पूजन करके अपने पति की लंबी उम्र की कामना किया ।
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत धारण कर आंगन व दीवारों पर करवा चौथ की व विभिन्न देवी देवताओं की रंगोली बनाकर चलनी में चंद्रमा व अपने प्रति की आरसी देखकर रोली मिष्ठान आदि के साथ पूजा करके सुहाग की देवी मां पार्वती कार्तिकेय लक्ष्मी गणेश आदि का पूजन कर अपने अखंड सुहाग की कामना किया ।
करवा चौथ का त्यौहार जनपद के रामनगर सूरतगंज सफदरगंज मेला रायगंज सैदनपुर बदोसराय कोटवा धाम फतेहपुर कटका मोहारी सूढिया मऊ मसौली समेत पूरे जनपद की सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर चंद्र दर्शन के पश्चात अपने व्रत का पारायण करते हुए अपने अखंड सुहाग की कामना किया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 76 लीटर शराब जब्त किया
शौचालय में दवाई और चटाई पर मरीज, यह डॉक्टर कर रहा तमाम जिंदगियों से खिलवाड़
सिधवलियाा की खबरें : महज 36 घंटे में तैयार कर लिया गया गंडक नदी का टूटा रिंग बांध
छापेमारी करने गए बिजली विभाग के टीम पर उपभोक्ताओं ने किया जनलेवा हमला