क्या देवा मेला अवकाश में भी जारी रहेगा प्रशिक्षण?
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कल का प्रशिक्षण स्थगित रहेगा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
हैदरगढ़: जिले में हिन्दू-मुस्लिम तहजीब को कायम रखते हुए देवा व महादेवा का मेला प्रदेश स्तर पर एक अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। इन दोनों मेलों के उपलक्ष्य में एक दिन का स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिवर्ष घोषित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 14 अक्टूबर को अवकाश घोषित है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी पूर्व घोषित वार्षिक अवकाश तालिका में देवा मेला अवकाश घोषित है, इसके बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा निपुण भारत प्रशिक्षण अवकाश के दिन भी कराया जा रहा है। वही दूसरी ओर जनपद के अधिकांश विकास खंड में उक्त दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
शिक्षक संगठन की ओर से यूनाइटेड टीचर्स एसोशिएशन “यूटा” के जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया है कि उक्त दिवस में प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित रखा जाय। जिससे आस्था के प्रतीक देवा मेला के अवकाश का लाभ अन्य शिक्षकों की भांति प्रशिक्षणरत शिक्षकों को भी मिल सके। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्ञापन का संज्ञान लेकर अभी अवगत कराया गया है कि कल का प्रशिक्षण स्थगित रहेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 76 लीटर शराब जब्त किया
शौचालय में दवाई और चटाई पर मरीज, यह डॉक्टर कर रहा तमाम जिंदगियों से खिलवाड़
सिधवलियाा की खबरें : महज 36 घंटे में तैयार कर लिया गया गंडक नदी का टूटा रिंग बांध
छापेमारी करने गए बिजली विभाग के टीम पर उपभोक्ताओं ने किया जनलेवा हमला