रघुनाथपुर:जदयू नेता सुशील गुप्ता ने रघुनाथपुर प्रखंड सहित सीवान जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की
कृषि विभाग के प्रधान सचिव को ई मेल के जरिए किसानों की समस्याओं से कराया अवगत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर-जनता दल यूनाइटेड रघुनाथपुर के पूर्व संगठन प्रभारी सुशील गुप्ता ने कृषि विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव को ई मेल द्वारा ज्ञापन भेजकर सर्वेपरांत रघुनाथपुर प्रखंड सहित पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए मांग की हैं ।
भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि रघुनाथपुर के किसान अपनी लेट वेरायटी फसल को बचाने के लिए निजी पंपसेट से महंगा डीजल खरीदकर सिंचाई कर रहे हैं।
श्री गुप्ता ने लिखा है कि अमवारी, फुलवरिया , बेलवार , निखतीकलां , परशुरामपुर , अमहरा , पंजवार , टारी इत्यादि गांवो से होकर गंडक नहर गुजरी हैं लेकिन नहर में पानी इतना कम है कि खेतों तक नहीं चढ़ पा रहा है।
यह भी पढ़े
भारतीय मुद्राओं का क्या इतिहास है ?
प्रधानाध्यापकों को दी गया विद्या अमृत नवाचारी शिक्षण शास्त्र की ट्रेनिंग
केरल में नरबलि की घटना ने देश को स्तब्ध कर दिया है |
महावीरी विजयहाता में ज्ञान-विज्ञान मेला के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न