ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भूलकर न करें ये गलती,क्यों ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
आज के दौर में आनलाइन शापिंग करना लोगों को खूब भा रहा है। इसका कारण आज के युग में बढ़ते इंटरनेट की सुविधा है। जहां पहले हर छोटी से बड़ी चीजों के लिए लोग दुकानों का रूख करते थे, आज वहीं आनलाइन शापिंग पहली पसंद बन गई है। क्योंकि बस कुछ पल में ही सामान आडर कर लिया जाता है, और कुछ ही दिनों में सामान की होम डिलिवरी हो जाती है।
अक्टूबर त्योहारों का महीना है। खासकर दिवाली की खरीदारी जोरो से होने वाली है। बड़ी-बड़ी आनलाइन कंपनियां ग्राहकों के लिए खास आफर तैयार कर प्रचार-प्रसार में लग गई है। लेकिन आनलाइन शापिंग करते समय सिर्फ आफर का ही ख्याल न करें। क्योंकि आनलाइन शापिंग करते वक्त आपकी एक गलती आपको घाटा पहुंचा सकती है।
आनलाइन शापिंग करना आपकी सेहत के लिए जितना सेफ है, आपके बैंक अकाउंट के लिए ये कभी-कभी उतना ही अनसेफ भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आनलाइन शापिंग करते समय कुछ खास बातों को नजरअंदाज न करें। आनलाइन शापिंग करते समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, आइए जानते है…
1. कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का करें चयन
आनलाइन शापिंग करते वक्त सबसे जरूरी होता है अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा। इसलिए अपने बैंक अकाउंट को सेफ रखने के लिए सीओडी यानी कैश आन डिलीवरी का विकल्प चुनना आपके लिए ज्यादा सेफ रहेगा। इससे आपको अपना बैंक डिटेल शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। जब सामान घर पर पहुंच जायेगा तब ही आपको कैश पेमेंट करना होगा।
2. एटीएम की डिटेल्स सेव न करें
आनलाइन शापिंग करते समय, पेमेंट करते हुए कभी भी अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स सेव न करें। कई बार साइट पर कार्ड की डिटेल भरते हुए सेव कार्ड डिटेल का ऑप्शन आता है और यस पर टिकमार्क होता है। जिस पर ध्यान न देते हुए लोग ओके का बटन क्लिक कर देते हैं जो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। इस ऑप्शन को ध्यान से पढ़कर नो पर क्लिक करें, जिससे आपका बैंक अकाउंट सेफ रहने में मदद मिलेगी।
3. आफिशियल वेबसाइट या ऐप से करें शापिंग
आजकल आनलाइन शापिंग के लिए फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों को ठगने का कारोबार जोरो से चल रहा है। हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी वेबसाइट या ऐप से शापिंग करने से पहले उसकी वास्तविकता जरूर जांच लें। कोशिश करें कि जो प्रोडक्ट आप खरीदने जा रहे हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो किसी विश्वसनीय शापिंग साईट या ऐप का सहारा लें।
4. वेबसाइट के यूआरएल पर जरूर दें ध्यान
आनलाइन शापिंग करते समय आप उस वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक करें, जिससे शापिंग करने जा रहे हैं। वेबसाइट के यूआरएल की शुरुआत एचटीटीपीएस(https) से होनी चाहिए न कि एचटीटीपी(http)। इसमें एस का मतलब आपको ये बताता है कि इसको गूगल द्वारा सिक्योर्ड किया गया है।
5. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कभी न करें
आनलाइन शापिंग करते वक्त पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कभी न करें। कई बार लोग साइबर कैफे या रेस्टोरेंट जैसे पब्लिक प्लेस में मौजूद रहकर पब्लिक वाई-फाई के जरिये ही आनलाइन शापिंग करने लगते हैं जो बिल्कुल भी सेफ नहीं है क्योंकि ऐसे में उनके बैंक और उनकी डिटेल को हैकर्स द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है। इसलिए अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आप जब भी शापिंग करें तो खुद के वाई-फाई का इस्तेमाल करें न कि पब्लिक वाई-फाई का।
- यह भी पढ़े……….
- मां के दूध के जरिए बच्चों में जा रहा है प्लास्टिक,कैसे?
- भारतीय मुद्राओं का क्या इतिहास है ?
- नीति आयोग सूचकांक के आधार पर कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश