पुलिस के लगातार छापेमारी से शराब धंधेबाजों में खौफ
248 लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कई गांव में पुलिस ने शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध किया छापेमारी। शुक्रवार की बीते रात्री प्रशिक्षु एसएचओ कुंदर कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने विशुनपुरा गांव में किया छापेमारी,जहा पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों के साथ 248 लीटर देशी शराब बरामद किया।गिरफ्तार धंधेबाज बिशुनपुर गांव के दुर्गा साह के पुत्र मुन्नी लाल साह व वैधनाथ राउत के पुत्र टीकुरण साह बताया जाता है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि धंधेबाज खुले तौर पर गुमटी में रख देशी शराब का बिक्री कर रहा था।पुलिस को देख सभी भागने की कोशिश किया।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जब गुमटी के नीचे सर्च किया तो 248 लीटर देशी शराब बरामद किया।देशी शराब के संधारण व बिक्री के बिरुद्ध दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेजने की बात कही।
यह भी पढ़े
न्याय के साथ विकास की गंगा बिहार में बह रही है -‘ सांसद
क्या है आदर्श आचार संहिता और कब से हुई इसकी शुरूआत?
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भूलकर न करें ये गलती,क्यों ?