न्याय के साथ विकास की गंगा बिहार में बह रही है -‘ सांसद
राष्ट्र के विकास में क्षत्रिय समाज की महती भूमिका है ।
बिहार सरकार क्षत्रिय समाज के मानसम्मान के लिये कटिबद्ध ।अजय
क्षत्रिय समाज ने के क्षत्रिय समाज आयोग एवं क्षत्रिय छात्रावास बनाने की मांग किया ।
क्षत्रिय समाज की मांग को बिहार सरकार से पूर्ण कराने का आश्वासन ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में शनिवार को सांसद कविता सिंह ने जन -संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनसमस्यायो को सुनकर उसका समाधान कराने का आश्वसन दिया ।उनके साथ औरंगाबाद के पूर्व सांसद बिरेंद्र सिंह ,बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह , बाल्मीकि नगर के विधायक रिंकू सिंह ,जदयू नेता अजय कुमार सिंह एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह मौजूद रहे । गरिमा व अनन्या सिंह की टीम ने स्वागत गान किया ।
कार्यक्रम का संचालन जदयू जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने किया ।सिवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास की गंगा बह रही है ।उन्होंने बताया कि चहुओर विकास की किरण दिख रही है तथा युवाओं के रोजगार का भरपूर अवसर मिल रहा है । सांसद ने कहा कि राष्ट्र के मजबूती में क्षत्रिय समाज का महती योगदान सदियों से होता आया है इसलिए उनके सभी मांगों को बिहार सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया जायेगा तथा किसी भी समाज या वर्ग की जायज मांग को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि यह धरती देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं 1942 के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद उमाकांत बाबू की पवित्र धरती के इसका समुचित विकास कराना हमारी प्राथमिकता है ।सांसद ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग से पहल कर देशरत्न के पैतृक आवास का विकास आरम्भ करा दिया गया है तथा शीघ्र ही तीतिर स्तूप बौद्ध मंदिर तीतिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा में भवन का निर्माण आरम्भ हो जायेगा । जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के हम आजीवन ऋणी है उन्होंने कहा कि सिवान जिला के क्षत्रिय समाज के समस्यायों को सांसद के द्वारा बिहार सरकार को अवगत कराकर इसके समाधान का शीघ्र पहल आरम्भ होगा तथा सिवान में क्षत्रिय छात्रावास के लिए जमीन की व्यवस्था की जा रही है ताकि क्षत्रिय समाज के जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क रहने व पढ़ने की व्यवस्था दी जा सके ।
औरंगाबाद के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार में सभी वर्गों की विकास का रोडमैप बना है तथा क्षत्रिय समाज भी इससे अछूता नहीं है ।बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ,बाल्मीकि नगर के विधायक रिंकू सिंह एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह भी बिहार सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुचाते हुए न्याय के साथ विकास पर जोर दिया तथा कहा कि क्षत्रिय समाज की मांग वाजिब है इसके समाधान के लिए हम सब कटिबद्ध है ।
समावेशी क्षत्रिय विकास मंच एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सांसद को मांग पत्र सौंपा जिसमें उल्लेख किया कि देश की आजादी से लेकर पूर्व तक क्षत्रिय समाज का बहुत बड़ी भूमिका रही है तथा देश की लगभग 450 से अधिक क्षत्रिय रियासतें अपनी पूरी संपत्ति देशहित में समर्पित कर दी तथा जो कुछ भूमि बचा था उसे भी आजाद भारत में सरकारी संस्थाओं को स्थापित करने में दान कर दी अब जो कुछ शेष भूमि बचा था उसे छात्रों को पढ़ाने व लड़कियों के शादी में विक्रय कर दिया इस समय स्थिति बिल्कुल दयनीय हो गया है इसलिए सरकार से मांग करते है कि क्षत्रिय समाज आयोग गठित किया जाय एवं सिवान में क्षत्रिय छात्रावास की निर्माण किया जाय ताकि क्षत्रिय समाज के दशा व दिशा में सुधार हो सके तथा अपनी ऊर्जा को अनवरत राष्ट्र निर्माण में लगाता रहे ।
जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के शिक्षकों ने विद्यालय में भवन निर्माण कराने के लिए सांसद को आवेदन दिया ।दर्जनों लोगों ने अपनी समस्यायों की समाधान के लिए सांसद को आवेदन दिया ।कुछ समस्या का समाधान तो शीघ्र हो गया तथा अन्य समस्यायों को जल्द से जल्द उक्त विभाग से मिलकर समाधान कराने का आश्वाशन दिया गया ।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह,जदयू नेता जिशु सिंह, कुंज बिहारी सिंह, सांसद प्रतिनिधि क्रमशः राजा सिंह, लालबाबू प्रसाद ,चंदन सिंह , बीएन सिंह,मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह ,बंटी सिंह, मुखिया नागेंद्र सिंह, अजय पासवान ,अनिल सिंह ,बलिंद्र सिंह,आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
क्या है आदर्श आचार संहिता और कब से हुई इसकी शुरूआत?
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भूलकर न करें ये गलती,क्यों ?