पटाखों की बिक्री के लिए लेना होगा लाइसेंस-सीओ
छठपूजा के दौरान गंडक में निजी नावों का परिचालन रहेगा बंद ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना परिसर में शनिवार को दीपावली एवं छठपूजा के मद्देनजर सीओ रणधीर प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक की गयी . बैठक में सीओ ने बताया कि दीपावली एवं छठपूजा के मौके पर अवैध रुप से बिकनेवाले पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा .
सिर्फ लाइसेंसधारी दूकानदार ही पटाखों की बिक्री कर सकेगें . उन्होंने बताया कि इच्छुक दुकानदार लाइसेंस के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां आवेदन कर सकते है .उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से गंडक नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठघाटो की जानकारी ली एवं संवेदनशील छठघाटो को चिन्हित किया .
उन्होंने बताया कि संवेदनशील घाटों की बैरिकेडिंग करायी जाएगी एवं छठपूजा के दौरान निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा . वही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि अवैध रुप से पटाखा बिक्री करनेवाले दूकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .
इस मौके पर मुखिया जलेश्वर मांझी, मौलाद्दीन मिया, सभापति राय, ललन फकीर, राकेश भारती, दिनेश्वर साह शत्रुध्न प्रसाद, विपिन साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
न्याय के साथ विकास की गंगा बिहार में बह रही है -‘ सांसद
क्या है आदर्श आचार संहिता और कब से हुई इसकी शुरूआत?
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भूलकर न करें ये गलती,क्यों ?