केले के अंदर छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया उजागर

केले के अंदर छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया उजागर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

4224 बोतल शराब के साथ पिक्प गाड़ी जप्त

श्रीनारद मीडिया, बरौली, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के बरौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनकट गांव के समीप से भारी मात्रा में शराब बरामद की जबकि शराब तस्कर फरार हो गये।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की खेप जा रही है इसकी सूचना मिलते ही बरौली थाना के दरोगा बद्री प्रसाद , विनीत विनायक , हरेराम कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन शराब तस्कर गाड़ी रोकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी को भगाने लगे  और   कुछ ही दूरी पर बनकट गांव के समीप एनएच 27 पर शराब तस्कर की गाड़ी का चक्का ब्लास्ट कर गया व गाड़ी अनीयंत्रित हो कर सड़़क के  किनारे पलट गई।

हालांकि तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गयेे।  पुलिस ने क्रेन की मदद से तस्कर की गाड़ी को थाने लगाई । पिक्अअप  में केला लदा हुआ था व केले के नीचे भारी मात्रा मे शराब रखी गई थी केले को जिम्मेनाम पर सौप दी गई  । जबकि शराब की गिनती की गई 88 कार्टूनों में 4224 पीस शराब पाया बरामद हुई । पुलिस ने शराब व पिक्प को जप्त करने के साथ ही फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है । थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाइ की गई जल्द ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़े

गंडक नदी में पलटी नाव, एक महिला की डूबने से मौत

मशरक की खबरें :   शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए नही जाने पर बच्चों ने जताया विरोध

घास चर रही भैंस ने चारा समझकर खा लिया बम, जबड़ा उड़ा…

पति निजी अस्पताल में था और महिला ने कर दी घर की ‘सर्जरी’….

Leave a Reply

error: Content is protected !!