लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, दो दोस्तों की मौत
पुजारी और प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, दोनों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में गया जिले के सलैया थाना क्षेत्र स्थित पकरी गांव के टोला सोहेया में एक महिला को उसके पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी है. यह घटना शनिवार की सुबह की बतायी जा रही है. मृतक महिला का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि सोहेया गांव की रहने वाली रानी देवी की हत्या हुई है. महिला की हत्या का आरोप ग्रामीणों ने उसके पति रामवृक्ष भारती पर लगाया है. घटना के बाद से घर के सभी सदस्य फरार हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को मृतक महिला के घर के आंगन से बरामद किया है.
पति ने पत्नी की कर दी हत्या
मृतक महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी समूह से 40 हजार रुपये कर्ज ली थी. कर्ज का रुपये अदा करने के लिए पति से रुपये की मांग कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था. रामवृक्ष भारती जुआरी और शराबी है. पूर्व में भी मारपीट की घटना होने पर मृतक महिला के पिता झारखंड के चतरा न्यायालय में डोरी एक्ट के तहत अपने दामाद पर मुकदमा दर्ज किया था.
कुछ दिन के बाद रामवृक्ष भारती न्यायालय में उपस्थित होकर समझौता कर लिया था. उसके बाद से पारिवारिक जीवन ठीक चल रहा था. इसी बीच महिला की हत्या कर दी गयी है. गांव वालों ने बताया कि मृतिक महिला के चार बच्चे हैं. उसका पति रामवृक्ष भारती शराब के नशे में रहकर अपनी पत्नी से हमेशा मारपीट किया करता था.
बेटे से तंग आकर माता-पिता ने की थाने में शिकायत
दूसरी घटना शेरघाटी की है. जहां अपने बेटे के रवैये से तंग आकर मां बाप ने पुलिस को लिखित शिकायत कर न्याय का गुहार लगायी है. मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकीडीह गांव का है. शनिवार को थाने में शिकायत करने पहुंची बूढ़ी मां बसंती देवी तथा पिता शंभू नाथ पांडे ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र राजू पांडे हम लोगों को हमेशा प्रताड़ित करता है. गाली-गलौज से जब उसका जी नहीं भरता, तो वह हम दोनों के साथ हमेशा मारपीट करता है. बिलखती हुई बूढ़ी मां ने बताया कि मेरा एक ही पुत्र है. लेकिन, वह हमें सुख चैन से जीने नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं उसने हम लोगों को तीन वर्ष से अलग कर दिया है. हम लोग खुद अपना भोजन भी बनाते और खाते हैं.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, दो दोस्तों की मौत
छपरा में भीषण सड़क हादसा की खबर सामने आ रही है. छपरा के सड़क पर शुक्रवार की देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया है. बाइक पर दो दोस्त सवार थे. इस घटना में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया नहर के समीप की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी राहुल कुमार और मकेर के केशरी टोला निवासी आदित्य कुमार उर्फ लड्डू के रूप में हुई है.
यह सड़क हादसा नहर के पास का है. जिसके बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां शनिवार की सुबह दोनों किशोर की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक दोनों किशोर करीबी दोस्त थे. हादसा के बाद पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. हालांकि, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा
जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. दुर्गापूजा के बाद छुट्टी पर घर आया हुआ था. शुक्रवार की रात सभी दोस्तों ने मिलकर पार्टी का आयोजन किया था. जिसके बाद दोनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतकों के बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद जोरदार आवाज सुनकर लोग घटनास्थल के तरफ भागे-भागे पहुंचे. इसके बाद लोगों ने दोनों युवक को तड़पते हुए देखा.
दोनों युवक की मौत के बाद मचा कोहराम
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में दोनों युवकों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौत शनिवार की सुबह हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो का पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठा चालक और सवार लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर मकेर थाना लेकर चली गई है.
पुजारी और प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, दोनों की मौत
मुंगेर मुफस्सिल नगर थाना क्षेत्र के मय पंचायत स्थित शिव गुरुधाम के पास रहने वाले संजय झा के पुत्र सह पुजारी दीपक झा (26) को शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने पुजारी के सिर में गोली मारी. जिससे पुजारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. दीपक झा घर से कुछ ही दूरी पर टहल रहा था. तभी घात लगाये अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संग्रामपुर में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली
वहीं, दूसरी घटना मुंगेर स्थित संग्रामपुर के धनकुंडा-पसिया नहर के पास की है. बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख सुधीर दास को गोली मार दी. हालांकि, प्रमुख ने नहर में कूद कर अपनी जान तो बचा ली. लेकिन, गोली दायीं बांह में लगने के कारण वे घायल हो गये. सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमुख को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
नालंदा में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
नालंदा के सालूगंज में बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला का पड़ोसी से विवाद चल रहा था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण से महिला की हत्या की गयी होगी. हालांकि, घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.