Raghunathpur: बाढ़ का पानी कम नहीं होने से किसानों में हताशा का माहौल
रविवार को भी लगातार बढ़ता रहा नदी का जलस्तर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड स्थित सरजू नदी में आई बाढ़ से नदी के जल स्तर में रविवार को भी कोई कमी देखने को नहीं मिली बल्कि लगातार बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है। जिसको लेकर तटवर्ती इलाके के लोग ज्यादा ही चिंतित हैं। तटवर्ती इलाके के लोगो कि ज्यादातर खेती दियारा इलाके में ही होती है जो अब पानी का स्तर बढ़ने के कारण पूरी तरह से डूब कर बर्बाद हो चुकी है।
इस बार बारिश कम होने के बावजूद भी दियारा इलाके में धान और मक्का की खेती बेहतर थी। किसानों को अपने मेहनत के बल पर फसल अच्छी होने की उम्मीद थी। परंतु जब कुछ ही दिनों में फसल घर आने वाला था उस समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उनका सब कुछ बर्बाद हो गया। सबसे ज्यादा धान की फसल को क्षति पहुंची है। जो किसान लगान पर या बटाई पर खेत लेकर धान की खेती किए हुए थे उनकी तो कमर ही टूट गई है।
पानी का स्तर बढ़ने से न सिर्फ किसानों की कमर टूटी है बल्कि मवेशियों के लिए चारे की भी बहुत बड़ी किल्लत हो गई है क्योंकि तटवर्ती इलाके में अधिकांश पशु पालक दियारा इलाके से हरा चारा पर निर्भर रहते हैं परंतु नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मवेशियों के लिए चारे के भी समस्या बढ़ गई है।
प्रखण्ड के नरहन पंचायत के हरपुर गांव से गभीरार गांव के बीच कई स्थानों पर सुरक्षा बांध क्षतिग्रस्त होने के कारण कमजोर हो चुका हैं। जिससे कई जगहों पर बांध से पानी के रिसाव की भी सूचना मिल रही है। स्लूइश गेट बंद होने के बावजूद भी उससे हो रहे पानी के रिसाव का बहाव भी काफी तेज है जिसको लेकर स्थानीय लोगो में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढे
श्रीगंगा बाबा सुंदरम कृषक हित समूह के किसानों की हुई बैठक
बिहार में ऑटो की ट्रक से आमने-सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत
सरस्वती साहित्य संगम की कार्यकारिणी की बैठक में काव्य गोष्ठी आयोजित
बिहार में छपरा के अस्पताल में नर्सों ने दो युवकों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा,क्यों ?