पानापुर की खबरें : पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के भोरहां गांव में दो युवकों को गोली मारकर भागने के क्रम में ग्रामीणों के हत्थे चढ्ढे दोनों अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि रविवार की दोपहर बाईकसवार तीन अपराधी मोबाइल लूट के मामले में जेल से छुटकर आए एक युवक की हत्या करने के उद्देश्य से पहुँचे थे .इस दौरान अपराधियों ने भोरहां गांव निवासी पवन पासवान के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं दिनेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया . गोली मारकर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल हो गया . पकड़े गए अपराधियों की पहचान भोरहां गांव निवासी नंदलाल राय के पुत्र सुरज कुमार एवं तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह के पुत्र आदर्श सिंह के रुप में की गई. वही एक अन्य अपराधी भोरहां गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र गुल्ली सिंह फरार हो गया . पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल ,13 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा, चाकू व मोबाइल बरामद किया गया . इस मामले में घायल संतोष कुमार के पिता दिनेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .
आधे दर्जन लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास के सहारे विद्युत का उपभोग कर रहे प्रखंड के लोगो पर विद्युत विभाग के जेइ भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर हजारो रुपये का जुर्माना लगाया है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने रसौली गांव के रवींद्र राय पर 25446 रुपये , पानापुर गांव के रवि कुमार 6294 रुपये , रवींद्र चौधरी पर 26286 रूपये एवं धेनुकी गांव के संतोष कुमार यादव पर 6474 रुपये का जुर्माना लगाया है .उन्होंने आरोप लगाया है कि बगैर विद्युत कनेक्शन के ये सभी बिजली का उपयोग कर रहे थे .वही धेनुकी गांव निवासी शिवकुमारी देवी मीटर बाइपास के सहारे बिजली का उपभोग कर रही थी .जेइ ने उनपर 22057 रुपये का जुर्माना लगाया है .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है .
गिरफ्तार आदर्श कुमार पर आधे दर्जन मामले है दर्ज ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
रविवार की दोपहर भोरहा गांव में एक युवक की हत्या करने के उद्देश्य से पहुँचे तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह के पुत्र आदर्श कुमार पर पानापुर ,तरैया एवं इसुआपुर थाने में लगभग आधे दर्जन मामले दर्ज हैं एवं पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी .बताया जाता है कि आदर्श कुमार तरैया थाने के कांड संख्या 66/21,195/21 एवं 238/21 का वांछित अभियुक्त है .वही इसुआपुर थाने के कांड संख्या 87/21 एवं 132/21 के अलावे पानापुर थाने के कांड संख्या 200/20 में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी .मालूम हो कि रविवार की दोपहर भोरहा गांव के एक युवक की हत्या करने पहुँचे आदर्श कुमार को उसके एक सहयोगी के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया था एवं पानापुर थाने की पुलिस को सौंप दिया था .
यह भी पढ़े
अमनौर के कम्युनिस्ट नेता अवधेश राय की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बीजेपी ने अतिपिछड़ों की हकमारी के खिलाफ दिया धरना
सीवान में स्कॉर्पियो लूटने के क्रम में अपराधियों ने चालक को मौत के घाट उतारा
चोरों ने साइबर कैफे का ताला तोड़कर चुरायी गयी साढ़े चार लाख की संपत्ति
बचपन में अपने पिता की हत्या करना चाहता था यह IPS अफसर, शिवदीप लांडे की पूरी कहानी