सिधवलिया की खबरें :पूर्व के दर्जनों मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का 2 साल का मानदेय भत्ता है बकाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पूर्व के दर्जनों मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का 2 साल का मानदेय (दैनिक भत्ता ) नहीं मिलने के कारण उक्त जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है l मानदेय हेतु उन्होंने प्रखंड से जिला के संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देकर मानदेय का भुगतान करने की गुहार लगाई l परंतु अभी तक उनके दैनिक भत्ते का भुगतान नहीं हुआ l उक्त जनप्रतिनिधियों का तीसरा दशहरा भी भत्ता नही मिलने से फीका ही रहेगा l बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में जीते दर्जनों मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का मानदेय यानी दैनिक भत्ता 3 साल तक मिला लेकिन पंचायत चुनाव 2021 के बीतने के बाद भी 2 साल का दैनिक भत्ता नहीं मिला, पूर्व मुखिया जयंती देवी , अमरावती देवी, संतोष, विमला देवी, घाघा राय, अवधेश राय, पवन गुप्ता सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस दशहरा मे भी दैनिक भत्ता नहीं मिलने के कारण हम लोगों में रोष व्याप्त है l
मच्छर का प्रकोप बढ़ने के कारण लोग काफी परेशान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले केसिधवलिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों और गांवों में मच्छर का प्रकोप बढ़ने के कारण लोग काफी परेशान हैं l स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डीडीटी का छिड़काव नही होने के कारण लोगो में रोष व्याप्त हैं l
ज्ञात हो कि सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया बाजार, बुचेयाँ, लोहिजरा, बरहीमा सहित दर्जनों गांवों में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है जिससे आए दिन डेंगू रोग होने का डर लोगों को सताने लगा है l साथ हीं, मच्छरों से होने वाली विमारियों से भी लोग डरने लगे हैं l आक्रोशित लोगों में पवन गुप्ता, रिजवान , अनिल , राजन सहित अन्य लोगों का कहना है कि मच्छरों के प्रकोप की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है परंतु किसी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही रहने से लोगों में रोष व्याप्त है l
यह भी पढ़े
मशरक में ए टू जेड साइकिल स्टोर में नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी
पानापुर की खबरें : पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को भेजा जेल
अमनौर के कम्युनिस्ट नेता अवधेश राय की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बीजेपी ने अतिपिछड़ों की हकमारी के खिलाफ दिया धरना