Raghunathpur: बाढ़ के पानी में नहाने गई युवती डूबी, शव की तलाश जारी
शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने का परिजन कर रहे इंतजार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी लालजी यादव की 20 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने की सूचना मिल रही है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को दिन के लगभग 2:30 बजे घरवालों के साथ खेतों से काम कर अनिता घर आई तथा भोजन करने के पश्चात घर के सामने बांध के उस पार बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूब गई।
घरवालों के अनुसार अनीता को बहुत देर तक घर में ना पाकर जब खोजबीन शुरू की गई तब एक छोटे बच्चे ने बताया कि पढ़ने जाते समय अनीता को बाढ़ के पानी में नहाते हुए देखा था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान ही अनीता पानी में डूब गई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों व गोताखोरों के द्वारा लगातार 20 घंटे की खोजबीन के बाद भी खबर लिखे जाने तक शव प्राप्त नहीं हुआ था।
जिला परिषद सदस्य उमेश पासवान ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है जिनके पहुंचने पर एक बार फिर से शव की तलाश की जाएगी। अनीता चार बहनों व दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थी। मौके पर जिला परिषद सदस्य उमेश पासवान, स्थानीय मुखिया गणेश मल्लाह, अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा सहित गोताखोरों की टीम मौजूद थी।
यह भी पढ़
जज न्याय देने के बजाय न्यायाधीशों की नियुक्ति में व्यस्त- किरेन रिजिजू,कानून मंत्री
सरकार आपके साथ तन,मन, धन के साथ खड़ी है-लक्ष्मी नारायण चौधरी
सिधवलिया की खबरें :पूर्व के दर्जनों मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का 2 साल का मानदेय भत्ता है बकाया
प्रत्येक प्रखंड के दो-दो गांवों में चलेगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान: