बच्ची के साथ हुआ गलत काम, मामले को दबाने का किया गया प्रयास
निलंबित एसटीएफ जवान की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी स्थित एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला आया है। घटना 15 अक्टूबर की शाम की है। पहले गांव स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। मामला नहीं सुलझा तो मंगलवार को मां के बयान पर नामजद केस दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है। 15 अक्टूबर की शाम नाबालिग टाल स्थित बथान पर गाय को चारा देने जा रही थी, इस बीच गांव के ही एक युवक ने नाबालिग को घर पर बुलाकर गलत काम किया।
आरोपित ने नाबालिग को धमकी भी दी। घर पहुंचने पर नाबालिग ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी। घटना के बाद परिवार वालों में आक्रोश है। पुलिस ने परिवार वालों को आश्वसन दिया है कि किसी भी सूरत में आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।
शराब के नशे में टल्ली 12 धराए गए
मुंगेर में अलग-अलग स्थानों से कुल 12 लोगों को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएलटीएफ प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सिमपुर गांव के छोटन कुमार, बजरंगी कुमार, खरुई गव के संजय कुमार, दरियापुर मंदिर टोला के अशोक वर्मा, महादेवपुर गांव के अरविंद कुमार साह, बनगामा गांव के रूपेश कुमार, बनबर्षा गांव के सूरज साह, मारवाड़ी टोला के जितेंद्र कुमार, धायपोखर गांव के रामोतार कुमार को गिरफ्तार किया गया।
ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। शामपुर पुलिस ने नशे की हालत में शिवपुर लौगांय गांव के उपेंद्र मांझी व अग्रहण गांव के राहुल कुमार, मंगल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
निलंबित एसटीएफ जवान की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत.
सहरसा जिले में पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली गांव के वार्ड पांच के रहने वाले एसटीएफ जवान अभिनव आनंद उर्फ साही (35) की मौत मंगलवार की देर शाम मधेपुरा के भिरखी रेलवे ढ़ाला पर ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी। वो सहरसा से मार्केटिंग करने के बाद ट्रेन से मधेपुरा पहुंचे और दौरम मधेपुरा स्टेशन पर उतरने के बाद अपने घर धबौली जाने के लिए रेलवे फाटक पार कर रहे थे उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। अभिनव आनंद उर्फ साही के पिता स्व. फुलेश्वर सिंह की मौत पूर्व में अरवल जिला में दारोगा के पद पर कार्य करते हुए 2001 में हो गयी थी। अनुकंपा पर बहाल होने के बाद वो दानपुर में पदस्थापित थे।
बीते आठ माह से निलंबित रहने के कारण अधिकांश समय वो अपने गांव में ही रह रहे थे। वो चार भाई बहन में सबसे बड़े थे। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों को रोते देख इकलौता पुत्र लक्की आनंद कुछ समझ नहीं पा रहा था। वो कभी मां की तरफ तो कभी दादी मां की तरफ देख रहा था।
उनकी पत्नी अंकिता देवी का रो- रोकर बुरा हाल था। वो कभी बेहोश होकर गिर जाती थी तो चीत्कार कर रोने लगती थी। उसकी हालत देख सबकी आंखें नम हो जा रही थी। वहां उपस्थित विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, सोहन कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार, जीवेंद्र सिंह, अजय आनंद, प्रवीण कुमार सिंह, शंकर सिंह, पैक्स रुद्रान्द सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सहरसा भेजा गया है। शव आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
स्नान के दौरान नदी में डूबने से बालक की मौत
थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या सात बेलदारी गांव के समीप बुधवार की सुबह नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संजय राम के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार नदी में स्नान करने गया हुआ था। उसी दौरान अधिक पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। इस हादसे में उसकी जान चली गयी। स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद शव को बरामद कर लिया गया।
घटना की सूचना पुलिस अधिकारी को मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चंदौर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि तारानंद विश्वास, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुनील शर्मा समेत अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी। इस मामले में पीडि़त परिवार ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
- यह भी पढ़े……
- अंजली ने किया मुजफ्फरपुर पुलिस की नाक में दम,क्यों?
- बिहार सरकार के गृह विभाग की कार्रवाई,निलंबित हुए पुलिस अधिकारी,क्यों ?
- बिहार में तीन बच्चों की मां का कारनामा जान चौंके घर वाले,क्यों ?