अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा, युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर लाला टोला के समीप एनएच 101 पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से घर लौट रहे बाप-बेटे को रौंद डाला। हादसे में 24 वर्षीय हेसाम अली की मौत हो गई। जबकि पिता जहांगीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया गया कि बाप-बेटा साइकिल से देर शाम घर का सामान खरीद कर लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित बालू लदी ट्रक ने कुचल डाला। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। चिंताजनक स्थिति में हेसाम अली को मोतिहारी रेफर किया गया। मोतिहारी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हेसाम अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह निजी विद्यालय में बतौर शिक्षक के तौर पर कार्य कर भाई-बहनों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन कर रहा था।
अचानक हुई हादसे से परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मृत युवक की मां नुरैशा खातून, बहन सबीना खातून, फुलतारा खातून, भाई सद्दाम अली, जसमुद्दीन अली सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोतिहारी में ही शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। घटना से आहत महम्मदपुर लाला टोला के कई घरों में गुरुवार को चूल्हा नहीं जल सका। वहीं, पिता जहांगिर आलम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l
यह भी पढ़े
मशरक के 13 पंचायतों में बनेगा पंचायत सरकार भवन , बीडीओ ने की बैठक
पानापुर की खबरें : सड़क दुर्घटना में बैकुंठपुर का युवक गंभीर रूप से घायल ,पटना रेफर
सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला एक की मौत
सैलरी 12 हजार और बीवी मांगती थी महंगा फोन, इसलिए हत्या कर सूटकेस में फेंक दिया